Chocolate Day 2021: इस खास दिन पर शेयर करें ये प्यार भरे SMS, पार्टनर के चेहरे पर लाएं मुस्कान

Chocolate Day 2021: इस खास दिन पर शेयर करें ये प्यार भरे SMS, पार्टनर के चेहरे पर लाएं मुस्कान
X
Chocolate Day 2021: इस दिन कपल अपने स्पेशल वन को चॉकलेट देकर अपना प्यार जाहिर करते हैं। कुछ लोग तो चॉकलेट के जरिए अपना प्यार भी जाहिर करते हैं। ऐसे में अगर आप भ अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं। तो हम आपके लिए कुछ शानदार SMS लेकर आएं हैं।

Chocolate Day 2021: वेलेंटाइन वीक के तीसरे दिन चॉकलेट डे मनाया जाता है। इस दिन कपल अपने स्पेशल वन को चॉकलेट देकर अपना प्यार जाहिर करते हैं। कुछ लोग तो चॉकलेट के जरिए अपना प्यार भी जाहिर करते हैं। ऐसे में अगर आप भ अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं। तो हम आपके लिए कुछ शानदार SMS लेकर आएं हैं। जिसे भेज कर आप अपने क्रश को इंप्रेस कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं Chocolate Day SMS पर।

1. वह प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,

बड़ी मासूमियत से युं नजरे मिलाना,

जो देखू मैं उसको तो उसका शर्माना,

मेरे दिल में हजारो उमंगें जगाना,

बस उसे एक चॉकलेट से पटाना अच्छा लगता है।।

2. ओ मेरे प्यार, तुम चॉकलेट के टुकड़े की तरह हो,

जितनी देर तुम मेरे साथ रहोगे, मेरी जिंदगी उतनी ही प्यारी होगी!

3. दिल हमारा चॉकलेट कि तरह नाजुक,

तुम उसमें Dry Fruits का तड़का,

Life होगी Fruit & Nut जैसी,

अगर मिल जाये Girlfriend तेरे जैसी।।

4.Five Star की तरह दिखते हो,

Munch की तरह शरमाते हो,

Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो,

Kit Kat की कसम,

तूम बहुत सुंदर नजर आते हो।।

Also Read: प्यार का इजहार करने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं कर पाएंगी आपको मना

5. चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है,

आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है,

ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैने,

चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है।।

Tags

Next Story