चॉकलेट शेक रेसिपी : गर्मियों में चॉकलेट शेक पीएं और रहें कूल-कूल

चॉकलेट शेक रेसिपी : गर्मियों में चॉकलेट शेक पीएं और रहें कूल-कूल
X
Chocolate shake Recipe : गर्मियों में बच्चे हों या बड़े सभी को कूल-कूल रखने वाली आईसक्रीम्स और शेक्स बेहद पसंद आते हैं। लेकिन हर बार नींबू पानी और मैंगों शेक पी-पीकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको चॉकलेट शेक यानि चॉकलेट शेक रेसिपी (Chocolate shake Recipe) बता रहे हैं। जो पीने में Tasty होने के साथ बनाने में भी बेहद Easy है।

Chocolate shake Recipe : गर्मियों में बच्चे हों या बड़े सभी को कूल-कूल रखने वाली आईसक्रीम्स और शेक्स बेहद पसंद आते हैं। लेकिन हर बार नींबू पानी और मैंगों शेक पी-पीकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको चॉकलेट शेक यानि चॉकलेट शेक रेसिपी (Chocolate shake Recipe) बता रहे हैं। जो पीने में Tasty होने के साथ बनाने में भी बेहद Easy है।

चॉकलेट शेक रेसिपी सामग्री (Chocolate shake Recipe Ingredients)

2 ग्लास दूध (फुल क्रीम)

एक चम्मच कोको पाउडर

2 चम्मच चॉकलेट पाउडर

स्वादानुसार चीनी

3 से 4 बर्फ के टुकड़े

सजावट के लिए

चॉकलेट चिप्स या सि‍रप

चॉकलेट शेक रेसिपी विधि (Chocolate shake Recipe Process)

1. चॉकलेट शेक रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में दूध को एक बर्तन में डालकर गर्म कर लें।

2. दूध में उबाल आने के बाद इसे थोड़ा गुनगुना यानि ठंडा होने दें।

3. इसके बाद गुनगुने दूध को मिक्सर जार में डालकर चीनी, कोको पाउडर, चॉकलेट पाउडर और बर्फ के टुकड़े डालकर 6 से 7 बार मिक्स कर लें।

4. अब तैयार चॉकलेट शेक को गिलास में डालें और ऊपर से चॉकलेट चिप्स या चॉकलेट सि‍रप से गार्निश करके ठंडा-ठंडा सर्व करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story