घर पर ऐसे बनाएं मार्केट जैसे दही भल्ले, जल्दी नोट करें रेसिपी

घर पर ऐसे बनाएं मार्केट जैसे दही भल्ले, जल्दी नोट करें रेसिपी
X
अक्सर ऐसा होता है कि हमें कुछ स्पेशल खाने का बेहद मन होता है, लेकिन हमें उस वक्त मार्केट जाना बड़ा भारी काम लगता है और फिर जब बात हो दही भल्ले की तो इसे खाने के लिए खुद को रोकना जरा मुश्किल होता है। भले ही यह रेसिपी पुरानी हो गई हो लेकिन लोगों में इसका क्रेज अभी तक बना हुआ है।

आप मार्केट में जाकर बड़े ही चाव से दही भल्ले खाते हैं। अधिकांश लोग ऐसे होते हैं जिन्हे दही के बने हुए सभी डिश बेहद पसंद होते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हमें कुछ स्पेशल खाने का बेहद मन होता है, लेकिन हमें उस वक्त मार्केट जाना बड़ा भारी काम लगता है और फिर जब बात हो दही भल्ले की तो इसे खाने के लिए खुद को रोकना जरा मुश्किल होता है। भले ही यह रेसिपी पुरानी हो गई हो लेकिन लोगों में इसका क्रेज अभी तक बना हुआ है। इसलिए हम आपको मूंग दाल से बने हुए दही भल्ले की रेसिपी बता रहे हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से बना सकते हैं।

.सामग्री

मूंग दाल - 250 ग्राम

नमक - स्‍वादानुसार

दही - 100 ग्राम

चीनी - 4 चम्‍मच

जीरा पाउडर - 1 चम्‍मच

लाल मिर्च पाउडर - 1 चम्‍मच

काला नमक- स्वादानुसार

तेल - 1 कप

इमली की खट्टी-मीठी चटनी के लिए

पानी - 1/2 कप

इमली का गूदा - 1 बड़ा कप

चीनी- 2 चम्‍मच

लाल मिर्च पाउडर- 1 चम्‍मच

जीरा पाउडर- 1 चम्‍मच

नमक- स्‍वादानुसार

विधि

- दही भल्ले बनाने के लिए सबसे पहले मूंग दाल को रात भर भिगो कर रख दें उसके बाद दाल को अच्छी तरह से पीस लें, लेकिन ध्यान रहे इसमें बिल्कुल भी पानी न मिलाएं।

- अब एक पैन में तेल गर्म करके उसमें दाल की छोटी-छोटी पकौड़ी बनाकर तल लें जब पकौड़ी ब्राउन हो जाए तो पेपर पर निकाल लें जिससे उसका एक्स्ट्रा तेल निकल जाए।

- पेपर पर निकालने के बाद हल्के गर्म पानी में पकौड़े को डाल दें।

- अब दही को छन्नी की मदद से छान लें और गाढ़ी बची हुई गाढ़ी दही में मसाले जैसे- जीरा, नमक, चीनी और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें।

- पानी के साथ इमली को मिलाकर पैन में उबाल लें और फिर उसमें नमक, चीनी, लाल मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर मिला कर तीखी सी चटनी तैयार करें।

- अब जिन पकौडों को आपने पानी में भिगाया था उसे निकालकर दही में मिलाएं और दही के ऊपर खट्टी-मीठी लजीज चटनी डालें और एक बार फिर से काला नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर ऊपर से छिड़क दें इससे दही भल्ले का स्वाद डबल हो जाएगा।

Tags

Next Story