Friendship Day 2019 : फ्रेंडशिप डे रेसिपी में जानें घर पर एगलेस प्लम केक बनाने की विधि

Friendship Day 2019 : फ्रेंडशिप डे रेसिपी में जानें घर पर एगलेस प्लम केक बनाने की विधि
X
Eggless Plum Cake Cake Recipe : साल 2019 में फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) 4 अगस्त (4 August) को मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको घर पर बनाने के लिए केक रेसिपी में एगलेस प्लम केक रेसिपी (Eggless Plum Cake Cake Recipe) बता रहे हैं। ये केक घर में बनाना बहुत सरल है। एगलेस प्लम केक रेसिपी सामग्री (Eggless Plum Cake Cake Recipe Ingredinets)-ड्राईफ्रूट (सूखे खुबानी, अंजीर) 500 ग्राम,मैदा 2 कप,पिघला हुआ मक्खन 1 बड़ा चम्मच ,बेकिंग पाउडर 1 1/2 चम्मच,बेकिंग सोडा 1 1/4 चम्मच,ब्राउन शुगर / गुड़ 1 कप,मक्खन 1 कप,गोल्डन सिरप 1 बड़ा चम्मच,दही 2 बड़े चम्मच,वेनिला एस्सेंस 1 1/2 चम्मच,सभी मसाले पाउडर 3/4 चम्मच,संतरे का ज़ेस्ट 1,आलू 1 कप मैश किया हुआ,नट्स (अखरोट, काजू) 100 ग्राम,डस्टिंग के लिए आईसिंग शुगर की जरुरत होगी।

Eggless Plum Cake Cake Recipe : 4 अगस्त 2019 (4 August 2019) को भारत के साथ पूरी दुनिया में भी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको दोस्ती को सेलिब्रेट करने और दोस्तों का मुंह मीठा करवाने के लिए घर पर टेस्टी केक रेसिपी लेकर आएं हैं। आइए जानते हैं एगलेस प्लम केक बनाने की विधि (Eggless Plum Cake Cake Recipe)...




एगलेस प्लम केक रेसिपी के लिए सामग्री (Eggless Plum Cake Cake Recipe Ingredinets)

ड्राईफ्रूट (सूखी खुबानी, अंजीर)

मैदा 2 कप

पिघला हुआ मक्खन 1 बड़ा चम्मच

बेकिंग पाउडर 1 1/2 चम्मच

बेकिंग सोडा 1 1/4 चम्मच

ब्राउन शुगर / गुड़ 1 कप

मक्खन 1 कप

गोल्डन सिरप 1 बड़ा चम्मच

दही 2 बड़े चम्मच

वेनिला एस्सेंस 1 1/2 चम्मच

सभी मसाले पाउडर 3/4 चम्मच

संतरे का ज़ेस्ट 1

आलू 1 कप मैश किया हुआ

नट्स (अखरोट, काजू) 100 ग्राम

डस्टिंग के लिए आईसिंग शुगर




एगलेस प्लम केक रेसिपी (Eggless Plum Cake Cake Recipe Process)

1. एगलेस प्लम केक रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री सें. पर गर्म कर लें।

2. इसके बाद केक मोल्ड या बेकिंग टिन को पिघले हुए बटर से ग्रीस करके अलग रख दें।

3. अब एक बड़े कटोरे में मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा को डालकर हाथ से मिक्स करते हुए अच्छे से मिलाएं।

4. इसके बाद एक पैन में ड्राई फ्रूट,ब्राउन शुगर, मक्खन, सिरप और पानी डालकर धीमी आंच पर चलाते हुए चीनी के घुलने तक पकाएं।

















5. चीनी घुलने के बाद मिश्रण को उबाल आने तक धीमी आंच पर पकाएं करीब 20 मिनट तक पकाएं।

6.अब चीनी और ड्राईफ्रूट के मिश्रण में थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं और ठंडा होने के लिए अलग रख दें।

7. इसके बाद चीनी और ड्राईफ्रूट के मिश्रण में दही, वेनिला एसेंस,मसाले, ऑरेंज जेस्ट और मैश किया हुआ आलू डालकर मिक्स कर लें।

8. अब तैयार मिश्रण को पहले से ग्रीस किए हुए केक मोल्ड में डालें और एक चम्मच या स्पैटुला की मदद से समान रुप से फैला लें।




9. अब केक को एल्युमिनियम फॉयल से कवर करें और गर्म ओवन में डेढ़-दो घंटे तक बेक करें।

10. तय समय के बाद प्लम केक को बाहर निकालें और ठंडा होने दें।

11. केक को प्लेट पर निकालें और ऊपर से आइसिंग शुगर (पिसी हुई चीनी) से डालें और अपने मनपसंद फल लगाकर सजाएं, फिर फ्रेंड्स के साथ काटकर लुत्फ उठाएं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story