Gulkand Shake Recipe : ईद रेसिपी में जानें घर पर गुलकंद शेक कैसे बनाएं

Gulkand Shake Recipe : ईद रेसिपी में जानें घर पर गुलकंद शेक कैसे बनाएं
X
Gulkand Shake Recipe ईद का त्यौहार 12 अगस्त मनाया जाएगा, ऐसे में ईद पर फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के लिए अगर आप रूटीन से कुछ अलग बनाकर खिलाना चाहते हैं, तो आप गुलकंद शेक बनाकर पिलाएं, ये बनाने में बेहद सरल है, गुलकंद शेक रेसिपी सामग्री (Gulkand Shake Recipe Ingredients)-गुलकंद: 3 टेबल स्पून, ठंडा दूध: 1 बड़ा गिलास, चीनी: 2 टी स्पून, क्रीम: 1 टेबल स्पून, बादाम: 4-5 (भिगोकर बारीक कटे हुए), काली मिर्च पाउडर : 1 चुटकी, ताजा गुलाब की पंखुड़ियां: थोड़ी सी।

Gulkand Shake Recipe : ईद के कुछ दिन आने पहले ही घरों में मिठाईयां और पकवान बनने शुरु हो जाते हैं, ऐसे में अगर आप भी मेहमानों के लिए कुछ नया बनाना चाहते हैं। आइए जानते हैं घर में गुलकंद शेक बनाने की विधि (Gulkand Shake Recipe)...





गुलकंद शेक रेसिपी सामग्री (Gulkand Shake Recipe Ingredients)

गुलकंद: 3 टेबल स्पून

ठंडा दूध: 1 बड़ा गिलास

चीनी: 2 टी स्पून

क्रीम: 1 टेबल स्पून

बादाम: 4-5 (भिगोकर बारीक कटे हुए)

काली मिर्च पाउडर : 1 चुटकी

ताजा गुलाब की पंखुड़ियां: थोड़ी सी।




गुलकंद शेक रेसिपी विधि (Gulkand Shake Recipe Process)

1. गुलकंद शेक रेसिपी सबसे पहले गुलकंद, दूध, काली मिर्च, चीनी को मिक्सी में अच्छे से चलाएं, छलनी से छान लें।

2. क्रीम को फेंटकर रखें। गिलास में मिक्सचर को डालकर ऊपर से फेंटा हुआ क्रीम डालें।




3.बादाम और गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर सर्व करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story