घर पर बनाकर खाएं मलाई पिस्ता कुल्फी, बहुत ही आसान है रेसिपी

घर पर बनाकर खाएं मलाई पिस्ता कुल्फी, बहुत ही आसान है रेसिपी
X
मलाई पिस्ता कुल्फी बच्चे से लेकर बड़े सभी को काफी पसंद होती है। ऐसे में आज हम घर पर ही मलाई पिस्ता कुल्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होती है। इसके साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

मलाई पिस्ता कुल्फी बच्चे से लेकर बड़े सभी को काफी पसंद होती है। ऐसे में आज हम घर पर ही मलाई पिस्ता कुल्फी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। यह खाने में काफी टेस्टी होती है। इसके साथ ही इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

दूध - 500 लीटर

चीनी - 1 कप

इलायची पाउडर - 1/2 चम्मच

पिस्ता - 1/4 कप

मलाई - 2 बड़े चम्मच

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पर पैन में दूध डालकर गरम करने के लिए रखें।

- जब दूध गाढ़ा होने लगे तो इसमें चीनी डालकर इसके घुलने तक पका लें।

- जब दूध आधा रह जाए तो इसमें मलाई डालकर 2 मिनट के लिए पका लें।

- फिर 2 मिनट बाद पिस्ता और इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।

- इसके बाद जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए तब मिक्सचर को कुल्फी के सांचों में डालकर ढक्कन से कवर कर दें।

- अब 7-8 घंटों के लिए इसे फ्रीजर में रखें।

- तय समय के बाद फ्रिज से सांचे निकालें और इसे कुछ देर के लिए गुनगुने पानी में डाल दें।

आपकी कुल्फी तैयार है।

Tags

Next Story