Pizza Omelette Recipe: घर पर ऐसे तैयार करें पिज्जा ऑमलेट

Pizza Omelette Recipe: घर पर ऐसे तैयार करें पिज्जा ऑमलेट
X
Pizza Omelette Recipe: कई लोग पिज्जा के शौकीन होते हैं। वे बाहर जाकर पिज्जा खाना पसंद करते हैं। लेकिन आज हम आपको पिज्जा ऑमलेट की रेसिपी बताएंगे। इसके जरिए आप घर पर ही पिज्जा ऑमलेट बना सकते हैं।

Pizza Omelette Recipe: पिज्जा का नाम सुनते ही बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी के मुंह में पानी आ जाता है। बच्चों का तो फेवरेट होता है पिज्जा। अगर आप भी पिज्जा के शौकीन हैं तो आप घर पर ही पिज्जा ऑमलेट बनाकर खा सकते हैं। ये स्वादिष्ट होने के साथ साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। तो आइए जानते हैं पिज्जा ऑमलेट की रेसिपी।


पिज्जा ऑमलेट सामग्री

  • अंडे- 3
  • प्याज- 1 (बारीक कटा हुआ)
  • लाल-पीली शिमला मिर्च- 1/2 कटोरी ( बारीक कटी हुई)
  • ऑयल
  • ब्रेड स्लाइस- 4
  • पिज्जा सॉस- 2 टेबलस्पून
  • चीज- 1/2 कटोरी (कसा हुआ)
  • नमक- स्वादानुसार
  • काली मिर्च- स्वादानुसार
  • लाल मिर्च- 1/2 चम्मच
  • ओरेगेना- 1 टीस्पून

पिज्जा ऑमलेट विध‌ि

-सबसे पहले एक बाउल में अंडा तोड़कर फेंटें।

-अब इसमें नमक, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर और ऑरेगेनो डाल कर अच्छे से मिक्स करें।


-एक पैन में तेल डाल कर गर्म करके उसमें तैयार मिक्सचर को अंडे के साथ मिला कर इसे नॉन स्टिक तवे पर फ्राई कर लें।

-अब इसके ऊपर-ऊपर से चीज डालें।

-इसके बाद पिज्जा आमलेट को पलट कर दूसरी तरफ से भी सेंक लें।


-अब इसके ऊपर ब्रेड स्लाइस रखें।

-इसे दोनों साइड से सेंकने के बाद पिज्जा सॉस और फ्राई की हुई सब्जियों से सजाएं।

-ऊपर से और चीज डालें।

-गैस बंद करके 1-2 मिनट के लिए चीज पिघल जाने के लिए इसे ढक दें।


आपका पिज्जा ऑमलेट बनकर तैयार है। इसे स्लाइस में काट कर गर्मा- गर्म सर्व करें।

Tags

Next Story