लंबे समय तक बोतल में चिल्ड वॉटर रखने की ये है सीक्रेट ट्रिक

गर्मियों (Summers) में शायद ही कोई हो जो बाहर जाते वक्त अपने साथ पानी(Water) की बोतल न लेकर जाए। जहां कोरोना (Coronavirus) महामारी में बाहर का पानी पीने से बचें। ऐसे हालातों में घर का पानी पीना ही बेहतर है। वहीं कुछ लोग गर्मिोयों में ऑफिस(Office), स्कूल(Schools), कॉलेज(College) ठंडा पानी(Chilled Water) पीने ले जाने के लिए एक दिन पहले ही फ्रीजर में बोटल रख देते हैं, जिससे उनकी बॉटल (Water Bottle) की पानी ठंडा रहे। वहीं तेज गर्मी के कारण ऐसा होना मुश्किल होता है। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप लंबे समय तक बॉटल में ठंडा पानी कैसे रख सकते हैं।
पानी को ठंडा रखने का तरीका
-आप हर रात अपनी प्लास्टिक की बोतल को आधे से भी थोड़ा कम भरें। फ्रीजर में रखने से पहले उसमें सूप बाउल के साथ मिलने वाला चम्मच उल्टा करके रख दें।
-अब पानी वाली बोतल को ढक्कन की तरफ उस चम्मच पर लेटा दें।
-बोतल की गर्दन चम्मच के ऊपर होनी चाहिए। ध्यान रहे बोतल फिसल न जाए, उसे सही ढंग से टिकाकर रखें।
Also Read: एक बार जरूर ट्राई करें चीज टोमेटो, ये है रेसिपी
-अब जब आप सुबह देखेंगे तो बोतल में लंबे आकार की बर्फ जम जाएगी।
-अब घर से निकलते वक्त बची हुई जगह में फ्रिज का ठंडा पानी भर लें।
-ऐसा करने से एक तो तुरंत ठंडा पानी पीना आपके लिए आसान हो जाएगा और दूसरा पानी धीरे धीरे ठंडा होता रहेगा।
-एक दम इकट्ठा पिघल कर गर्म नहीं होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS