गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक से नहीं बल्कि चिल्ड चोको शेक से बुझाएं प्यास, ये है रेसिपी

गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक से नहीं बल्कि चिल्ड चोको शेक से बुझाएं प्यास, ये है रेसिपी
X
गर्मियां (Summer) शुरू होते ही लोगों को ठंडा ठंडा पीने का मन करता है जिसके लिए लोग कोल्ड ड्रिंक (Cold Drinks) पीते है, जोकि सेहत के लिए काफी नुकसानदायक (Harmful) होती है। वहीं आप गर्मियों में प्यास बुझाने के लिए कोल्ड ड्रिंक की बजाए चिल्ड चोको शेक (Choko Shake) भी पी सकते हैं (Choco Shake Recipe In Hindi)।

गर्मियों (Summer) में हर किसी का ठंडा खाने पीने का मन करता है। वहीं लोग प्यास बुझाने के लिए ठंडी ठंडी कोल्ड (Cold Drink)पीते हैं। जिससे उनकी सेहत को कई तरह का नुकसान पहुंचने का डर रहता है। गर्मियों में लगने वाली प्यास को आप कोल्ड ड्रिंक के बजाए चोको शेक(Choco Shake) से भी बुझा सकते हैं। यह आपकी सेहत के लिए भी अच्छा होता है। वहीं इसी बीच आज हम आपकी मदद के लिए आपको चोको शेक बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं(How To Make Choco Shake At Home)। जिससे आप मिनटो में चोको शेक तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं चोको शेक की रेसिपी (Choco Shake Recipe In Hindi)।

चोको शेक सामग्री

चॉकलेट सॉस - 1 कप

कोकोआ पाउडर - 1 बड़ा चम्मच

दूध - 1 कप

चीनी - 3 बड़ा चम्मच

चॉकलेट आइसक्रीम - 1 स्कूप

व्हिप्ड क्रीम

कुछ चॉकलेट के टुकड़े

आइस क्यूब्स

चोको शेक विधी

- इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक ब्लेंडर में चॉकलेट सॉस, कोकोआ पाउडर, आइस क्यूब्स और चीनी को डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें।

Also Read: Junk Food की क्रेविंग से हैं परेशान तो इस फल का करें सेवन, तेजी से घट जाएगा वजन

- अब इसके बाद इसमें दूध और चॉकलेट आइसक्रीम दोबारा डालकर ब्लेंड करें।

- अब इसे आप ग्लास में निकालें ऱ ऊपर से व्हिप्ड क्रीम और चॉकलेट से सजाकर थोड़ी देर फ्रिज में रख दें।

आपका चिल्ड चोको शेक तैयार है। इसे आप सर्व करें।


Tags

Next Story