आज नाश्ते में बनाएं मैकरोनी पनीर मसाला, जानें इसे बनाने की स्वादिष्ट रेसिपी

आज नाश्ते में बनाएं मैकरोनी पनीर मसाला, जानें इसे बनाने की स्वादिष्ट रेसिपी
X
मैकरोनी को कई तरीको से बनाया जा सकता है। अगर आप भी मैकरोनी खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए बहुत ही टेस्टी रेसिपी बताने जा रहे हैं। आज हम आपको मैकरोनी पनीर मसाला बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।

बच्चे हो या बड़े मैकरोनी खाना सभी को पसंद होता है। मैकरोनी को कई तरीको से बनाया जा सकता है। अगर आप भी मैकरोनी खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए बहुत ही टेस्टी रेसिपी बताने जा रहे हैं। आज हम आपको मैकरोनी पनीर मसाला बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। मैकरोनी की यह नई डिश आपको काफी पसंद आएगी। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

मैकरोनी - 1 पैकेट

शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई) - 1

प्याज (बारीक कटी हुई) - 1

टमाटर (बारीक कटा हुआ) - 1

टोमैटो केचप - 1 बड़ा चम्मच

शेजवान सॉस - 1 चम्मच

नमक - स्वादानुसार

काली मिर्च पाउडर - स्वादानुसार

तेल- जरूरत के अनुसार

Also Read: ऐसे बनाएं बंगाली स्टाइल में चने की दाल, यह है रेसिपी

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले मीडियम आंच पे एक पैन में पानी उबाल लें।

- पानी में उबाल आने के बाद मैकरोनी डालकर इसे उबाल लें। पानी में थोड़ा सा तेल भी डाल दें। इससे मैकरोनी चिपकेगी नहीं।

- इसके बाद अब दूसरी तरफ मीडियम आंच पर एक दूसरे पैन में तेल गरम करलें।

- तेल के गरम होने के बाद इसमें प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर भून लें।

- इसके बाद टोमैटो केचप और शेजवान सॉस डालकर हल्का सा भून लें।

- फिर इसमें मैकरोनी, नमक और काली मिर्च पाउडर मिक्स करें।

आपकी मैकरोनी तैयार है। इसे आप पनीर से गार्निश करें और लोगों को सर्व करें।

Tags

Next Story