Recipe: 5 मिनट में ऐसे बनाएं तवा ब्रेड पिज्जा, बच्चे उंगलिया चाटते रह जाएंगे

Recipe: 5 मिनट में ऐसे बनाएं तवा ब्रेड पिज्जा, बच्चे उंगलिया चाटते रह जाएंगे
X
Recipe: अगर आपके बच्चों को तेज भूख लगी हो और वो कुछ बाहर से मंगाने की जिद कर रहें हो, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं 5 मिनट (5Min Instant Recipe) में बनने वाली आसान रेसिपी। इस स्टोरी में हम आपको तवा ब्रेड पिज्जा (Tawa Bread Pizza) बनाना सिखाएंगे, जिसे आपके बच्चे एक बार खाकर उंगलियां चाटते रह जाएंगे।

Recipe: अगर आपके बच्चों को तेज भूख लगी हो और वो कुछ बाहर से मंगाने की जिद कर रहें हो, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं 5 मिनट (5Min Instant Recipe) में बनने वाली आसान रेसिपी। इस स्टोरी में हम आपको तवा ब्रेड पिज्जा (Tawa Bread Pizza) बनाना सिखाएंगे, जिसे आपके बच्चे एक बार खाकर उंगलियां चाटते रह जाएंगे। तवा ब्रेड पिज्जा (Tawa Bread Pizza Recipe) बनानें के लिए हमें चाहिए...

सामग्री

ब्रेड - 2 स्लाइस

प्याज - 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ

टमाटर - 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ

शिमला मिर्च - 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी हुई

मिक्स हर्ब्स - स्वादानुसार

काली मिर्च पाउडर - स्वादानुसार

चिली फ्लेक्स - स्वादानुसार

नमक - स्वादानुसार

मक्खन - 1 छोटा चम्मच + आवश्यकता अनुसार

विधि

तवा गरम करें और 1 टीस्पून मक्खन पिघलाएं। बारीक कटा प्याज डालें और पारदर्शी होने तक भूनें। फिर शिमला मिर्च डालकर कुछ सेकेंड के लिए भूनें। फिर कटे टमाटर डालें और एक मिनट के लिए भूनें। नमक, मिक्स हर्ब्स, रेड चिल्ली फ्लेक्स और काली मिर्च पाउडर डालें। अच्छी तरह मिलाएं और फिर से भूनें। इस बीच दो ब्रेड स्लाइस को सैंडविच की तरह रखकर एक तरफ मक्खन लगाएं। सब्जियों के थोड़ा सा पक जाने के बाद, उन्हें बेस बनाने के लिए फैला दें। अब बटर लगी साइड की तरफ से ब्रेड को सब्जियों से बनें बेस पर रखें। इसे चमचे से दबाएं ताकि सब्जियां ब्रेड स्लाइस पर चिपक जाएं। इसे अच्छे से भून लें और दूसरी तरफ भी बटर लगा लें। इसके बाद ब्रेड को पलट कर दूसरी तरफ से सेंक लें। अच्छे से क्रिस्पी हो जानें के बाद इसे प्लेट में निकालकर गर्मागरम सर्व करें।

Tags

Next Story