Kartik Purnima 2019 : कार्तिक पूर्णिमा रेसिपी में जानें घर में नारियल रवा हलवा बनाने की विधि

Kartik Purnima 2019 : आपने अक्सर सूजी के हलवे का स्वाद चखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नारियल और सूजी को मिलाकर बनने वाला स्वादिष्ट हलवा रेसिपी लेकर आएं, जो बनाने में आसान और बेहदी टेस्टी होता है। आइए जानते हैं, कार्तिक पूर्णिमा रेसिपी में जानें में मिनट नारियल रवा हलवा बनाने की विधि़ (Nariyal Rawa Halwa Recipe)...
नारियल रवा हलवा रेसिपी सामग्री (Coconut Halwa Recipe)
1 कप नारियल ताजा
1 कप दूध
3/4 कप चीनी
3 बड़े चम्मच सूजी / रवा
3 बड़ा चम्मच घी
मुट्ठी भर काजू
मुट्ठी भर किशमिश
नारियल रवा हलवा
नारियल रवा हलवा रेसिपी (Coconut Rawa Halwa Recipe)
1. नारियल रवा हलवा बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाही में घी गर्म करें और उसमें सभी ड्राई फ्रूटस को भून लें और अलग निकाल कर रख दें।
2. इसके बाद कढ़ाही में एक बार घी डालकर गर्म करें और उसमें नारियल का बुरादा डालक धीमी आंच पर पर सुनहरा होने तक भू्न लें।
3. अब कढ़ाही के मिश्रण में दूध डालें और धीमी आंच चलाते हुए धीमी आंच पर अच्छे से मिक्स कर लें।
4. इसके बाद नारियल रवा हलवे में चीनी डालें और अच्छे से मिक्स करें और एक बॉउल में निकाल लें।
5. अब तैयार नारियल रवा हलवा को घी और मनपसंद बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करें।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS