बारिश के मौसम में उठाएं मसाला चाए का लुत्फ, इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट

बारिश के मौसम में उठाएं मसाला चाए का लुत्फ, इम्यूनिटी भी होगी बूस्ट
X
मसाला चाय मॉनसून का मजा तो दोगुना करेगी ही साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होगी। वहीं अगर आप इस बात से परेशान हैं कि आपको मसाला चाय बनानी नहीं आती है, तो आपको जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको मसाला चाय बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं।

बारिश के मौसम में चाय पीने का मजा ही कुछ और है। वहीं अगर आप चाय के शौकीन हैं तो आप बारिश के मौसम में मसाला चाय का लुत्फ उठा सकते हैं। मसाला चाय मॉनसून का मजा तो दोगुना करेगी ही साथ ही आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत होगी। वहीं अगर आप इस बात से परेशान हैं कि आपको मसाला चाय बनानी नहीं आती है, तो आपको जरा भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज हम आपको मसाला चाय बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं मसाला चाय बनाने का तरीका।

सामग्री

पानी - 2 कप

दूध - 30 मिली

चीनी - स्वादानुसार

हरी इलायची - 3-4

दालचीनी स्टिक - 1

चाय पत्ती - 1 चम्मच

कसी हुई अदरक - 1 चम्मच

लौंग - 2-3

सौंठ पाउडर - 1/4 चम्मच

काली मिर्च - 2-4 साबुत

विधी

- इसे बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर टीपॉट में पानी रखें और फिर उसे कुछ देर तक उबालें।

- अब इसमें चायपत्ती डालें और बाकी की सामग्री डालकर थोड़ी देर के लिए पकाएं।

Also Read: घर पर ही बनाकर खाएं दिल्ली की फेमस आलू चाट, नोट कर लें रेसिपी

- इसके बाद ऊपर से गर्म दूध और चीनी मिलाकर थोड़ी देर और पकाएं।

आपकी मसाला चाय तैयार है। इसे आप मठ्ठी या पराठे के साथ सर्व करें।

Tags

Next Story