Mothers Day Recipe : मां के लिए करना है कुछ स्पेशल तो घर पर ऐसे बनाएं 'ब्रेड-बादाम लड्डू' ये रही रेसिपी

Mothers Day Recipe : मां के लिए करना है कुछ स्पेशल तो घर पर ऐसे बनाएं ब्रेड-बादाम लड्डू ये रही रेसिपी
X
Mothers Day Recipe : मदर्स डे साल 2019 में कब मनाया जाएगा या कब है (Mother's Day 2019 Date) अगर आप ये नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इस साल 12 मई (12 May) यानि रविवार (Sunday) को मदर्स डे (Mothers Day 2019) सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए ब्रेड-बादाम लड्डू रेसिपी (Bread Badam Ladoo Recipe)बता रहे हैं। जिसे खाकर आपकी मां बेहद खुश हो जाएगीं।

Mothers Day Recipe : मदर्स डे कब है 2019 में (Mother's Day 2019 Date) अगर आप ये नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि इस साल 12 मई (12 May) यानि रविवार (Sunday) को मदर्स डे (Mothers Day 2019) सेलिब्रेट किया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको मदर्स डे (Mother's Day Special) को स्पेशल बनाने के लिए ब्रेड-बादाम लड्डू रेसिपी (Bread Badam Ladoo Recipe) बता रहे हैं। जिसे खाकर आपकी मां बेहद खुश हो जाएगीं...

ब्रेड-बादाम लड्डू रेसिपी सामग्री (Bread Badam Ladoo Recipe Ingredients)

ब्रेड स्लाइस: 8

मिल्कमेड: 200 ग्राम

बारीक कटे हुए बादाम: 1 टेबल स्पून

बादाम एसेंस: 2 बूंद

नारियल का बुरादा: 1 टेबल स्पून

सजाने के लिए कटे हुए बादाम: 4

ब्रेड-बादाम लड्डू रेसिपी विधि (Bread Badam Ladoo Recipe Process)

1. ब्रेड-बादाम लड्डू रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में सभी ब्रेड स्लाइस को चाकू की मदद से किनारे काटकर मिक्सी में डालकर पीस लें।

2. इसके बाद मिक्सर में मिल्कमेड, बारीक कटे हुए बादाम और बादाम एसेंस मिलाकर एक मिश्रण बनाकर एक बॉउल में निकाल लें।

3. अब ब्रेड-बादाम लड्डू के मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा हाथ में लेकर छोटे-छोटे लड्डू बनाकर एक-एक कर नारियल के बुरादे में लपेटें और कटे हुए बादाम से गॉर्निश करें।

4.अब तैयार ब्रेड-बादाम लड्डू को प्लेट में रखें और मदर्स डे पर मां को विश करते हुए खिलाएं।

लेखिका - प्रतिभा अग्निहोत्री

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story