Popcorn Brownies Recipe: बच्चों के लिए बनाएं स्पेशल पॉप कार्न ब्राउनी, जानें रेसिपी

Popcorn Brownies Recipe: अक्सर देखा जाता है कि बच्चे चॉकलेट के काफी शौकीन होते हैं। जिसके लिए वे बाहर की केक और ब्राउनी खाना पसंद करते हैं। बाहर का फूड आइटम बच्चों को कई बार नुकसान भी पहुंचाता है। ऐसे में आज हम आपके लिए पॉप कार्न ब्राउनी की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप आसानी से घर में बनाकर बच्चों को खुश कर सकते हैं। चलिए जानते हैं पॉप कॉर्न बनाने की रेसिपी।
पॉप कार्न ब्राउनी सामग्री
बटर- 1/2 कप
चीनी- 1 कप
अंडा- 2
वनिला एसेंस- 1 टेबलस्पून
ऑयल- 25 मि.ली.
चॉकलेट- 60 ग्राम
आटा- 1/2 कप
चोको पाउडर- 1/2 कप
बेकिंग पाउडर- 1/2 टेबलस्पून
चॉकलेट चिप्स- 1/2 कप
पॉप कार्न- 50 ग्राम
पॉप कार्न ब्राउनी विधि
- सबसे पहले ओवन को 180 डिग्री पर प्री-हीट करें।
- अब चॉकलेट को ओवन में कुछ मिनटों के लिए रख कर पिघला लें।
- अब एक 8 इंच के डिब्बे को ऑयल से ग्रीस कर लें।
- एक बॉउल में बटर, चीनी, वनिला एसेंस को मिक्स कर लें।
- अब इसमें अंडे, ऑयल और पिघली हुई चॉकलेट डाल कर मिलाएं।
- इसमें आटा, चोको पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर स्मूद सा बेटर तैयार करें।
- अब इन में चॉकलेट चिप्स और पॉप कार्नस डाल कर मिक्स करें।
- सारे मिक्श्चर को उस टीन में डालें और ओवन में बेक होने के लिए रख दें।
- 25-30 मिनट के बाद इसे ओवन से निकाल कर टूथ पिक की हैल्प से चेक कर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS