Propose Day 2020: अपने पार्टनर को दिल की बात कहने के लिए बनाएं मैसेज हार्ट चॉकलेट, जानें रेसिपी

Propose Day 2020: अपने पार्टनर को दिल की बात कहने के लिए बनाएं मैसेज हार्ट चॉकलेट, जानें रेसिपी
X
Propose Day 2020: हम आपके लिए मैसेज हार्ट चॉकलेट की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को दिल की बात कह सकते हैं। आइए जानते हैं मैसेज हार्ट चॉकलेट की रेसिपी।

वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानि 8 फरवरी को प्रपोज डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे के लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। इसी बीच हम आपके लिए मैसेज हार्ट चॉकलेट की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसके जरिए आप अपने पार्टनर को दिल की बात कह सकते हैं। आइए जानते हैं मैसेज हार्ट चॉकलेट की रेसिपी।

मैसेज हार्ट चॉकलेट सामग्री

मिनी प्रेट्ज़ेल - 50

हार्शले किसेस - 50

कन्वर्सेशन हार्ट्स - 50

मैसेज हार्ट चॉकलेट विधि

- सबसे पहले ओवन को 350 डिग्री पर प्री-हीट करें।

- अब कुकिज शीट पर प्रेट्ज़ेल को रखें।

- उसके ऊपर से हार्शले किसेस रखें।

- अब इसे 2 से 3 मिनट के लिए ओवन में नरम होने के लिए रख दें।

- अब इसे ओवन से निकाल कर सबसे ऊपर कन्वर्सेशन हार्ट्स रखें।

- चॉकलेट को सेट होने के लिए इसे थोड़ी देर के लिए कहीं अलग रख दें।

आपके मैसेज हार्ट चॉकलेट तैयार हैं।

Tags

Next Story