Raksha Bandhan 2020: इस मौके पर भाई के लिए चॉकलेट डोनट बनाकर उन्हें स्पेशल फील करवाएं

Raksha Bandhan 2020: इस मौके पर भाई के लिए चॉकलेट डोनट बनाकर उन्हें स्पेशल फील करवाएं
X
कोरोना महामारी में कुछ लोग बाहर की मिठाई लाने से परहेज कर रहे हैं। तो ऐसे में आप अपने भाई के लिए चॉकलेट डोनट बनाकर खिला सकती हैं। इस खास मौके पर भाई के लिए चॉकलेट डोनट बनाकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं।

Raksha Bandhan 2020 : कुछ ही दिनों में भाई बहने के प्यार का प्रतीक राखी का त्योहार आने वाला है। इस मौके पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उन्हें मिठाई खिलाती हैं। वहीं कोरोना महामारी में कुछ लोग बाहर की मिठाई लाने से परहेज कर रहे हैं। तो ऐसे में आप अपने भाई के लिए चॉकलेट डोनट बनाकर खिला सकती हैं। इस खास मौके पर भाई के लिए चॉकलेट डोनट बनाकर उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं। इसी बीच आज हम आपके लिए चॉकलेट डोनट की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। तो आइए जानते हैं चॉकलेट डोनट बनाने का तरीका।

सामग्री

मैदा- 200 ग्राम

मक्खन- एक बड़ा चम्मच

यीस्ट- एक बड़ा चम्मच

बेकिंग पाउडर- आधा छोटा चम्मच

चीनी पाउडर- 1/3 कप

नमक- चुटकीभर

दूध- 1/4 कप

पानी- आवश्यकतानुसार

तेल- तलने के लिए

चॉकलेट सॉस- आवश्यकतानुसार

विधि

- इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप तेल को छोड़कर सभी चीजें एक बाउल में डालकर अच्छे से आटा गूंद लें।

- इसके बाद अब इसे फूलने तक कुछ देर के लिए अलग रख दें।

- अब तैयार आटे की लोइयां बनाकर बेलें।

- अब इसे डोनट कटर या गोल कुकीज कटर से काट कर डोनट की शेप दें।

Also Read: आज ही इस आसान तरीके से घर पर बनाएं टेस्टी घेवर

- अब कड़ाही में तेल गर्म करने के बाद उसमें डोनट फ्राई कर लें।

- फ्राई करने के बाद छन्नी से डोनट पर बूरा डालें।

- फिर डोनट्स को चॉकलेट सॉस में डुबोए थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख कर सर्व करें।

आपके चॉकलेट डोनट तैयार हैं।

Tags

Next Story