Summer Drink: गर्मी के मौसम में स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक का उठाए लुत्फ, 5 मिनट में ऐसे करें तैयार

Summer Drink: गर्मियों (Summer) में हर किसी का मन ठंडा ठंडा खाने पीने का करता है। जिसके लिए लोग गर्मियों में लोग कोल्ड ड्रिंक्स (Cold Drinks) को सेवन ज्यादा करते हैं। जोकि उनकी सेहत के लिए काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है। वहीं देश भर में कोरोना (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन (Lockdown)की स्थिति है। ऐसे में आपके पास काफी समय है, जब घर पर रहकर तरह तरह की ड्रिंक बना सकते हैं। इसी बीच आज हम आपके लिए स्ट्रॉबेरी मोजितो (Strawberry Mojito) की रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप कुछ ही मिनट में तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही यह काफी टेस्टी भी है। तो चलिए जानते हैं स्ट्रॉबेरी मोजितो बनाने का आसान तरीका (Strawberry Mojito Recipe In Hindi)।
स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक सामग्री
स्ट्राबेरी - 4
तरबूज - 4 से 5 टुकड़े
नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच
पुदीने की पत्तियां - 2 से 3
सोडा - 1 गिलास
काला नमक - 2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1 चम्मच
क्रशड आइस - जरुरत अनुसार
Also Read: गर्मियों के मौसम में घर पर बनाएं ठंडी ठंडी रसमलाई, ये है बनाने का आसान तरीका
स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक विधी
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में स्ट्राबेरी, तरबूज, पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस डालकर उन्हें आपस में अच्छी तरह से मैश करें।
इसके बाद अब इसे एक सुंदर से कांच के गिलास में मैश हुए मिक्सचर को डालकर ऊपर से सोडा मिला लें।
आपकी स्ट्रॉबेरी मोजितो ड्रिंक बनकर तैयार है। इसके ऊपर से क्रशड आइस डालकर इसे सर्व करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS