Recipe: घर पर ऐसे बनाएं फ्रूट कस्टर्ड, बच्चों को आएगा खूब पसंद

Recipe: घर पर ऐसे बनाएं फ्रूट कस्टर्ड, बच्चों को आएगा खूब पसंद
X
Recipe: अगर आप अपने बच्चे के फ्रूट न खाने से परेशान है तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी (Fruit Custard Recipe)। जब आप इसे बनाएंगी तो बच्चे चाव से इसे खाएंगे और इसी बहाने बच्चे फ्रूट्स भी खा लेंगे।

Recipe: अक्सर बच्चे फ्रूट्स (Fruits) खाने के नाम पर नाक-मुंह बनाने लग जाते हैं। ऐसे में मांओं के आगे समस्या खड़ी हो जाती है कि वो बच्चों को फलों का पोषण (Fruits Nutrient) कैसे दें। अगर आप भी अपने बच्चे के फ्रूट न खाने से परेशान है तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं फ्रूट कस्टर्ड रेसिपी (Fruit Custard Recipe) । जब आप इसे बनाएंगी तो बच्चे चाव से इसे खाएंगे और इसी बहाने बच्चे फ्रूट्स भी खा लेंगे। फ्रूट कस्टर्ड (Fruit Custard) बनाने के लिए हमें चाहिए...

सामग्री

दूध- 500मिली

चीनी- 4 बड़े चम्मच

कस्टर्ड पाउडर- 3 बड़े चम्मच

जेली- 1 पैक

वनेला स्पंज केक

फल- स्ट्रॉबेरी, कीवी, अंगूर या फिर जो आपको पसंद हों

विधि

कस्टर्ड पाउडर को कप दूध में घोल लीजिये। बचे हुए दूध को चीनी के साथ उबाल लें। कस्टर्ड पाउडर का मिश्रण डालें, लगातार चलाते रहें ताकि गांठ न पड़े। कस्टर्ड के गाढ़ा होने तक पकाएं। आंच से हटाकर ठंडा करें। पैक के निर्देशों के अनुसार जेली तैयार करें। अलग-अलग ग्लास के बेस को स्पंज केक से लाइन करें। इसके ऊपर गरम जैली का मिश्रण डालिये ताकि आधा भरा जा सके। पूरी तरह से सेट होने दें। इसके बाद इस पर एक लेयर कस्टर्ड की डालें और ठंडा करें। जब परोसना हो तब इसे कटे हुए ढेर सारे फलों से सजाकर सर्व करें।

Tags

Next Story