Summer Special: गर्मियों में बनाएं Pineapple Lemonade Drink, ये है रेसिपी

Summer Special: गर्मियों में बनाएं Pineapple Lemonade Drink, ये है रेसिपी
X
Summer Special: गर्मी ( Summer) आते ही लोगों का ठंडा ठंडा खाने पीने का मन करने लगता है। वहीं आपकी मदद के लिए हम आपको टेस्टी Pineapple Lemonade Drink की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं (Summer Special Juice)।

Summer Special: गर्मियों के आते ही लोगों का सुबह शाम मन ठंडा पीने का मन करता है। वहीं आज हम आपके लिए अनानास से बना, खट्टी मीठी ड्रिंक की रेसिपी लेकर आए हैं। इसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसे पीने के बाद आप एक दम फ्रेश ताजा महसूस करेंगे। तो आइए जानते हैं Pineapple Lemonade Drink की रेसिपी।

Pineapple Lemonade Drink सामग्री

पानी या सोडा - 250 मि.ली

चीनी - 2 से 3 बड़ा चम्मच

नींबू का रस - 1 बड़ा चम्मच

अनानास का रस - 2 कप

काला नमक - 1 चम्मच

काली मिर्च पाउडर - 1 चम्मच

क्रश्ड आइस - जरुरत अनुसार

अनानास के टुकड़े - 1 बड़ा चम्मच

Pineapple Lemonade Drink विधी

इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक जग में थोड़े से पानी में चीनी का घोल तैयार कर लीजिए।

इसके बाद जब चीनी घुल जाए फिर उसमें नींबू का रस, काला नमक और काली मिर्च पाउडर डाल दें।

अब अनानास का रस और पानी या सोडे को मिलाएं।

तैयार लेमनेड में पाइनएप्पल के टुकड़े और क्रश्ड आइस डालकर अच्छी तरह से हिला लीजिए।

आपका पाइनएप्पल लेमनेड बनकर तैयार है। ठंडा ठंडा इसे सर्व करें।

Tags

Next Story