Paneer Kheer Recipe : तीज रेसिपी में जानें घर पर स्वादिष्ट पनीर खीर बनाने का तरीका

Paneer Kheer Recipe : तीज रेसिपी में जानें घर पर स्वादिष्ट पनीर खीर बनाने का तरीका
X
Paneer Kheer Recipe : तीज (3 अगस्त) व्रत के लिए आपने सभी तैयारियां कर ली होंगी। ऐसे में आज हम आपको स्वादिष्ट पनीर की खीर बनाने की विधि बता रहे हैं, पनीर खीर सामग्री (Paneer Kheer Recipe Ingredients) में आपको फुल क्रीम दूध: 1 लीटर, ताजा पनीर: 250 ग्राम, केसर के धागे: 4-5, चीनी: 100 ग्राम, बारीक कटे मेवे: 1 छोटी कटोरी, इलायची पाउडर: 1/4 टी स्पून की जरुरत होगी।

Paneer Kheer Recipe : तीज के त्यौहार की शुरुआत होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में आज हम आपको तीज के लिए खास रेसिपी यानि तीज रेसिपी (Tej Recipe) में पनीर खीर बनाने का तरीका बता रहे हैं। ये घर में आसानी से बनाई जा सकती है।




पनीर खीर सामग्री (Paneer Kheer Recipe Ingredients)

फुल क्रीम दूध: 1 लीटर

ताजा पनीर: 250 ग्राम

केसर के धागे: 4-5

चीनी: 100 ग्राम

बारीक कटे मेवे: 1 छोटी कटोरी

इलायची पाउडर: 1/4 टी स्पून




पनीर खीर विधि (Paneer Kheer Recipe Process)

1.पनीर खीर बनाने के लिए सबसे पहले दूध को गैस पर उबलने के लिए रख दें।

2. 2-3 उबाल आ जाने पर केसर के धागे इसमें डाल दें।

3. पनीर को मोटा-मोटा कस लें।




4.अब पनीर डालकर दूध के गाढ़ा होने तक धीमी आंच पर पकाएं।

5.मेवा, चीनी और इलायची पाउडर डालकर गैस बंद कर दें।

6.पनीर की खीर तैयार है। अब इसे कटोरी में निकालें और पहले से कटे हुए ड्राईफ्रूट से गॉर्निश करके सर्व करें।

लेखिका- प्रतिभा अग्निहोत्री

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story