Valentine Week 2020: इस प्यार भरे त्योहार पर अपने पार्टनर को बनाकर खिलाएं हार्ट शेप पिज्जा, जानें रेसिपी

Valentine Week 2020: फरवरी का महीना प्यार के लिए जाना जाता है। फरवरी शुरू होते ही लोग वेलेंटाइन वीक की तैयारी शुरु कर देते हैं। वहीं वेलेंटाइन वीक 7 फरवरी रोज डे शुरू होकर 14 फरवरी वेलेंटाइन तक चलता है। यह प्यार करने वालों के लिए बहुत ही खास वीक होता है। ऐसे में आज हम आपके लिए हार्ट शेप पिज्जा रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप आसानी से घर में बनाकर अपने पार्टनर को खिला सकते है। ये है रेसिपी।
हार्ट शेप पिज्जा सामग्री
पिज्जा बेस- 1
मोजरेला चीज- 150 ग्राम (कसा हुआ)
टमाटर- 1(बारीक कटा)
प्याज- 1(बारीक कटा)
शिमला मिर्च- 1(बारीक कटी)
स्वीट कॉर्न- 1/2 कप
बेबी कॉर्न- 1/2 कप
नमक- स्वादानुसार
टोमैटो केचअप- आवश्यकतानुसार
ऑरिगैनो
हार्ट शेप पिज्जा विधी
- सबसे पहले पिज्जा बेस को शेप कटर की मदद से दिल के आकार में काट लें।
- अब पूरे पिज्जा बेस पर टोमैटो कैचअप को अच्छे से लगाएं।
- इसके ऊपर सारी कटी सब्जियां, बेेबी कार्न और स्वीट कार्न एक-एक कर डालें।
- अब ऊपर से मोजारेला चीज और नमक डालें।
- लगभग 20 मिनट के लिए पिज्जा को ओवन में पकाएं।
फिर पिज्जा को ओवन से निकाल लें और ऑरिगैनो गार्निश कर मस्टर्ड सॉस के साथ गर्मागर्म सर्व करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS