सर्दियों में बनाकर पिएं सौंफ- जीरा चाय, इम्यूटी भी होगी मजबूत

सर्दियों में बनाकर पिएं सौंफ- जीरा चाय, इम्यूटी भी होगी मजबूत
X
सौंफ और जीरा में कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है। यह शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। इसी बीच आज हम आपको सौंफ और जीर से बनी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं।

अक्सर लोगों के दिन की शुरूआत चाय के साथ होती है। ऐसे में सौंफ और जीरे से बनी चाय पीना बेस्ट ऑप्शन है। इसमें कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है। यह शरीर के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होती है। इसी बीच आज हम आपको सौंफ और जीर से बनी चाय के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री

पानी -1 कप

सौंफ - 1/2 चम्मच

जीरा - 1/2 चम्मच

अदरक का टुकड़ा - 1/2 इंच

शहद

विधि

- इसे बनाने के लिए आप सबसे पहले एक पैन में पानी डालें।

- फिर अब इसमें सौंफ, अदरक और जीरा डालकर उबाल ले।

- फिर तकरीबन 5-7 मिनट तक इसे अच्छे से उबालकर एक गिलास में छानें। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं।

आपकी सौंफ-जीरा चाय तैयार है।

Tags

Next Story