जानें क्यों शादी के नाम से दूर भाग रहें हैं युवा

जानें क्यों शादी के नाम से दूर भाग रहें हैं युवा
X
आज के समय में युवाओं को आजादी से रहना पसंद है, वह बिना किसी रोक टोक के वो अपनी जिंदगी (Life) जीना चाहते हैं। पहले युवाओं की जल्दी शादी (Wedding) कर दी जाती थी, मगर अब ऐसा नहीं है, वह शादी नहीं करना चाहते हैं और शादी को टालने की कोशिश करते रहते हैं। आइए जानते हैं कि युवा शादी से दूर क्योंं भागते हैं।

आज के समय में युवाओं (Youths) को आजादी से रहना पसंद है, वह बिना किसी रोक टोक के वो अपनी जिंदगी (Life) जीना चाहते हैं। पहले युवाओं की जल्दी शादी (Wedding) कर दी जाती थी। मगर अब ऐसा नहीं है, वह शादी नहीं करना चाहते हैं और शादी को टालने की कोशिश करते रहते हैं। आइए जानते हैं कि युवा शादी से दूर क्योंं भागते हैं।

1- जीवन में सक्सेस होना चाहते हैं

अब युवा शादी को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं। उनका मानना है कि जीवन में पहले सक्सेस होना ज्यादा जरूरी है। ताकि वो अच्छी लाइफ स्टाइल जी सकें और अपने बच्चों को बेहतर भविष्य दे सकें।

2- शादी टूटने का डर

इन दिनों लोगों की शादी जल्दी टूट जाती हैं। वह एक-दूसरे के साथ एडजस्ट नहीं करना चाहते हैं। लड़कियां और लड़के दोनों कमाते हैं, शादी से पहले दोनों एक-दूसरे से उम्मीद करते हैं कि वो मिलकर एक-दूसरे का हाथ बटाएंगे। मगर बाद में ऐसा नहीं होता है। जिसकी वजह से झगड़े बढ़ जाते हैं।

3- पार्टनर को लेकर ज्यादा सोचते हैं

लड़का हो या लड़की दोनों ही अपने पार्टनर को लेकर काफी सोचते हैं, जिसमें उन्हें लगता है कि शादी के बाद उनका पार्टनर उन्हें धोखा न दें। जिसकी वजह से वह शादी से दूर रहते हैं।

4- लव रिलेशनशिप

कई लोग लव रिलेशनशिप में होते हैं, उनका रिश्ता कई सालों से चल रहा होता है। पार्टनर से ब्रेकअप हो जाने के बाद वो टूट जाते हैं और शादी का फैसला लेने में देरी करते हैं।

5- पैरेंट्स की वजह से

कुछ लोग ऐसे सोचते हैं कि शादी के बाद अपने परिवार की जिम्मेदारी नहीं उठा पाएंगे। पार्टनर और पैरेट्स का तालमेल बैठाना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए वह मानसिक तौर पर तैयार नहीं हो पाते हैं।

Tags

Next Story