अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट Thomas Pesquet ने किया वर्कआउट, वीडियो देख उड़े लोगों के होश

Astronaut Thomas Pesquet Work Out Video : फ्रांस (Franch) के एस्ट्रोनॉट (Astronaut) थॉमस पेस्क्वेट (Thomas Pesquet) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अंतरिक्ष से ही अपनी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। हाल में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अंतरिक्ष में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि थॉमस अपनी फिटनेस का कितना ध्यान रखते हैं।
Renforcement musculaire ✨ de l'espace ✨
— Thomas Pesquet (@Thom_astro) September 18, 2021
🏋️♂️#SpaceWorkOut anyone? 😜 #MissionAlpha pic.twitter.com/Ui1HTYpcPt
जैसा की इस वीडियो के कैप्शन में देखते सकते हैं कि थॉमस पेस्कोट मिशन अल्फा पर हैं। उन्होंने हेश टैग के साथ लिखा है '#SpaceWorkOut anyone? #MissionAlpha' । थॉमस की इस वीडियो को उनके फैन्स पसंद कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी करते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि अंतरिक्ष में इस तरह वर्कआउट करना बिल्कुल भी आसान नहीं है, क्योंकि वहां ग्रेविटी का प्रभाव पृथ्वी के मुकाबले न के बराबर होता है। लेकिन अंतरिक्ष में जाने से पहले सभी एस्ट्रोनॉट को स्परेशल ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वो हर काम को कर सकें और उन्हें अंतरिक्ष में किसी तरह की कोई परेशानी न हो। खबरों की मानें तो कि थॉमस अल्फा के लिए अंतरिक्ष में ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए दूसरा मिशन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS