Ganesh Chaturthi 2021 : गणपति बप्पा के स्वागत के लिए ऐसे करें अपने घर की Decoration

Ganesh Chaturthi 2021 : गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है। घरों की सफाई से लेकर लजीज मिठाइयां और मोदक बनाने तक का त्यौहार आपके घर को ढेर सारी खुशियां से भर देता है। हर साल लोग अपने घरों में भगवान गणेश का स्वागत करते हैं। वे अपने घरों को शानदार ढंग से सजाते हैं। इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार 10 अगस्त को मनाया जाएगा। यहां कुछ डेकोरेशन (Ganesh Chaturthi Decoration) टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपना सकते हैं।
1-दीया (Diyas)
भारतीय त्यौहार दीयों की सजावट के बिना अधूरे माने जाते है, दीये से पॉजिटीव एनर्जी मिलती है, इनसे घर रोशन होता है, बप्पा का स्वागत करते समय आप गणेश मंदिर और अपने घर को दियों से सजा सकते हैं। ये आपके घर को यूनिक लुक देगा।
2-डेकोरेटिव लाइट्स (Decorative lights)
डेकोरेटिव लाइट्स (Decorative lights) आपके घर को सजाने में मदद करेगी। इन लाइट्स से एक अच्छी एनर्जी मिलती है। आप अपने घर के लुक को बढ़ाने के लिए बैकग्राउंड में और खिड़कियों पर गारलैंड लाइट्स लगा सकते हैं। इससे यह काफी खूबसूरत लगेगा।
3-फूलों से सजावट (Flowers Decoration )
फूलों के बिना पूजा की रस्में अधूरी है। फूलों की सजावट घरों में गणेश मंदिर की शोभा बढ़ाती है। फूल भी एक अच्छी प्राकृतिक सुगंध लाते हैं. जिससे सजावट और भी सुंदर और बेहतर हो जाती है।
4-रंगोली (Rangoli)
गणेश पूजा की सजावट के लिए आप मंदिर के बाहर और मुख्य द्वार पर भगवान गणेश के स्वागत के लिए रंगोली के सुंदर पैटर्न भी बना सकते हैं। रंगोली के सुंदर पैटर्न बनाएं
5-गुब्बारे से सजावट (Balloon Decoration)
आप चाहे तो गुब्बारे से भी मंदिर की सजावत कर सकते हैं, यह भी एक अलग लुक दे सकता है।
6-ओरिगेमी शीट से डेकोरेशन (Origami sheets decoration)
आप गणेश मंदिर को ओरिगेमी शीट से सजाने की कोशिश कर सकते हैं, कागज से बनी ओरिगेमी शीट सुंदर और पर्यावरण के अनुकूल हैं। आप मंदिर दीवार को सजाने के लिए फूल और पेड़ बना सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS