Ganesh Chaturthi Decoration: गणपति बप्पा के मंदिर को करें ऐसे डेकोरेट, लोग करेंगे तारीफ

Ganesh Chaturthi Decoration: गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। गणपति बप्पा के स्वागत में लोग घरों, मंदिरों को फूलों से जरूर सजाते हैं। गणपति बप्पा के स्थापना मंडप को फूलों और लाइटों की मदद से सजाया जाता है। इस गणेश पर्व पर गजानन के बैठक स्थल को सजाने के लिए अपनाएं ये आइडिया...
फूलों की माला से करें सजावट
भगवान के आगमन की तैयारियों में बहुत बार ऐसा होता है कि हम उनकी बाकी तैयारियों में इतना उलझे हुए होते हैं कि जरूरी काम भूल ही जाते हैं। गणेश चतुर्थी का सबसे महत्वपूर्ण काम बप्पा का मंडप सजाना है। अब ऐसा भी नहीं है कि हम बहुत पहले से उनके मंडप को सजा कर छोड़ दें। भगवान के मंडप को सजाने के लिए आपको बस बाजार से अपनी पसंद के फूल लेकर आने हैं। फूलों की माला बनाकर गणपति बप्पा की प्रतिमा के पीछे लगाएं।
साड़ी का रियूज कर सजाएं गणपति जी का आसन
हमारे घरों पर पुरानी साड़ी आसानी से मिल जाती है। ऐसे में हम इन साड़ियों का रियूज करके बप्पा के द्वार को सजा सकते हैं। इसके लिए हमें सबसे पहले दीवार पर साड़ी को टांगना है। डेकोरेशन करते हुए हमेशा यह ध्यान रखें कि साड़ी का कलर डार्क कलर का हो। अब साड़ी को फूल और लाइट्स लटकन की मदद से सजाएं।
बिना पैसे खर्च किए करें सजावट
बप्पा के दरबार को सजाने के लिए हर बार पैसे खर्च करना जरूरी नहीं है। सजावट के लिए आपको सबसे पहले एक गत्ता लेना है। अब इस गत्ते पर यूज एंड ग्रोथ वाले डिस्पोजल गिलास को लेकर इस पर चिपका दें। अब पेपर की मदद से फूल बनाकर गत्ते के चारों ओर लगाएं। इतना करने के बाद आपको हर एक गिलास में 1 होल कर, उसके बीच में लाइट लगानी है।
Also Read: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के दिन ट्राई करें ये आउटफिट, हर कोई करेगा तारीफ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS