तब आपकी बगिया हमेशा रहेगी हरी-भरी

आपके साथ भी क्या ऐसा अकसर होता है कि घर के बागीचे या गमलों में, तरह-तरह के फूल, पौधे और सब्जियां आप लगाती हैं लेकिन कुछ ही समय बाद ये मुरझा जाते हैं? अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि कहीं न कहीं आपके बागवानी करने का तरीका या पौधों की देखभाल का ढंग गलत है। ऐसा आगे न हो, इसके लिए आपको गार्डेनिंग का सही तरीका अपनाना चाहिए, पौधों की देखभाल में कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। तभी आपका बागीचा, गमलों में लगे पौधे हरे-भरे, सुंदर नजर आएंगे।
जब पौधे खरीदें
जब पौधे खरीदें तो बहुत सावधानी से पौधों की जड़ों पर एक नजर डालें। याद रखिए, कमजोर जड़ों वाला पौधा, जमीन में हो या गमलों में, ठीक से नहीं बढ़ता है। वह लंबे समय तक कमजोर और मुरझाया-मुरझाया ही रहेगा। सवाल है कि कैसे किसी पौधे की जड़ों को देखकर जानें कि वह स्वस्थ रहेगा या जल्द ही कमजोर हो जाएगा? पौधे की गुणवत्ता जांचने के लिए इसे एक पॉट में रखें फिर इसे हल्का सा गीला करें और अंगुलियों से पौधे के तने के साथ लगी मिट्टी को नीचे गिरा दें। अब देखें कि उसकी जड़ें कैसी हैं? अगर वो सफेद-सफेद हैं, कई जगह बीच में सूखी लगती हैं तो समझ जाइए कि पौधा कमजोर है। अच्छे पौधे की जड़ें हल्का पीला रंग लिए होती हैं और स्वस्थ दिखती हैं।
खाद हो सही
हमारे किचेन में निकलने वाले सब्जियों के तमाम वेस्ट, एक ही गति से कंपोस्ट नहीं होते। अलग-अलग वेस्ट, अलग-अलग समय में कंपोस्ट होता है। इसलिए सारी चीजों को एक साथ मिलाकर यह न सोचें कि जल्द से जल्द खाद बन जाएगी। बहुत सारे आर्गेनिक कचरे को मिलाकर जब हम खाद बनाते हैं तो उसमें काफी वक्त लगता है और उसको ऊंचे तापमान की भी जरूरत होती है। अगर आपके पास अधबनी खाद है तो उसे पौधों में डालने से बचें। इससे पौधों को फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। बेहतर है कि किसी नर्सरी से बनी-बनाई खाद खरीदकर पौधों में डालें।
कीड़े-मकौड़ों से बचाएं
कीड़े-मकौड़े पौधों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं। इससे पौधों में वायरस, बैक्टीरिया या फंजाई भी लग सकते हैं। अगर पौधों में कीड़े लग जाएं तो जितना जल्दी हो उसे निकलवाएं या एक्सपर्ट से पूछकर दवा का छिड़काव करें। ऐसा इसलिए जरूरी है, क्योंकि बागीचे में एक पौधे में भी अगर कीड़ा लग जाता है तो धीरे-धीरे सभी पौधे खराब होने लगते हैं।
पानी की सही मात्रा
इसमें कोई दो राय नहीं है कि पानी पौधों का जीवन है। लेकिन हमें यह भी पता होना चाहिए कि पौधे को कब, कितने पानी की जरूरत है और कब पानी की जरूरत नहीं है? पौधों में कई बीमारियां इसलिए लग जाती हैं, क्योंकि उनको समय पर पानी नहीं मिलता और कई बीमारियां इसलिए लग जाती हैं, क्योंकि पौधे पानी में डूबे होते हैं। सबसे बेहतर तरीका यह है कि पौधे की जड़ में ही पानी जाए, इर्द-गिर्द पानी भरने की कोई जरूरत नहीं होती। इससे फायदे की जगह नुकसान होता है। पौधों को पानी की जरूरत कब-कब होती है, इसे पौधे की पत्तियों और उसका रूप-रंग देखकर जाना-समझा जा सकता है। अगर फिर भी समझ में न आए तो किसी एक्सपर्ट से इसकी सलाह लें।
इन सभी जरूरी बातों का ख्याल आप बागवानी करते हुए रखेंगी तो आपकी बगिया हमेशा सुंदर दिखेगी, हरी-भरी रहेगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS