Nails Hacks: त्योहार और वेडिंग सीजन के लिए लम्बे और मजबूत नाखून चाहती हैं, तो ट्राई करें यह घरेलू उपाय

Nails Hacks: त्योहारी मौसम के साथ ही वेडिंग सीजन भी शुरू हो जाता है। ऐसे में महिलाएं खूब तैयारियां करती हैं। फैशन से संबंधित हर तरह से खूबसूरत दिखना चाहती हैं। यदि इन तैयारियों में आप भी व्यस्त हैं साथ ही अपने नाखूनों को भी लॉन्ग और स्ट्रांग करना चाहती हैं। जिससे आपके हाथ बेहद खूबसूरत दिखें। तो इसके लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं। जिससे आपके नाखून भी तेजी से बढ़ेंगे और मजबूत होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत लगेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में...
महीने में नाखून कितने लंबे होते हैं
हमारे हाथों के नाखून एक महीने में तकरीबन 0.14 इंच तक बढ़ते हैं। साथ ही हमारे पैर के नाखून 0.063 इंच लंबे होते हैं। उंगलियों के नए नाखून उगने में पैरों की तुलना में कम समय लगता है। नाखूनों का बढ़ना, मजबूत व उनकी हेल्थ यह सब अच्छे खान-पान अच्छी डाइट और लाइफस्टाइल रुटीन पर डिपेंड करता है।
नाखूनों को लंबा और मजबूत करने का तरीका
अपने नाखूनों को लौंग व स्ट्रांग करने के लिए, नमक और पानी का एक घरेलू नुस्खा अपनाया जा सकता है। सिर्फ पानी की वजह से नाखून उतनी जल्दी से नहीं बढ़ते हैं, लेकिन हां इससे नाखून स्वस्थ और ठीक रहते हैं। इसके अलावा नाखूनों का विकास भी अच्छा होता है। नमक नाखूनों के हेल्थ के लिए फायदेमंद है।
इस तरीके से पाएं लंबे, सुंदर और मजबूत नाखून
सबसे पहले किसी बर्तन में 2 कप पानी को गर्म कर लें। इसके बाद फिर उसमें एक बड़ा चम्मच नमक मिला दें।
नमक मिलाने के बाद उसी पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा अथवा एक चम्मच नींबू का रस भी मिला दें।
फिर इन सभी चीजों के मिक्सचर को थोड़ा सा पेस्ट जैसा रूप देने के लिए चम्मच की मदद से चलाते रहें।
इसके बाद इस तरल घोल में अपने नाखूनों को डालकर थोड़ी देर रखें।
नाखूनों को उस घोल में भीगा लेने के बाद एक मुलायम ब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ लें।
इसके बाद अपने नाखूनों और हाथों को साफ पानी से धो दें। साथ ही आप अपने नाखूनों से सारी गंदगी भी निकाल दें।
इसके बाद अपने नाखूनों और हाथों को नींबू के रस से अच्छे तरीके से साफ कर लें।
इसके बाद अंत में अपने हाथों को साफ पानी से धो लें।
इस तरीके को इस्तेमाल करके आप सुन्दर नाखून पा सकते हैं। साथ ही हाथों को भी सुन्दर बना सकते हैं। इस नुस्खे को आप पैर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Also Read: ड्राइनेस और पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करेंगे ये नुस्खे, चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS