Relationship Advice: गर्लफ्रेंड को ये आदतें नहीं आती पसंद, आज ही छोड़ें

Relationship Advice: गर्लफ्रेंड को ये आदतें नहीं आती पसंद, आज ही छोड़ें
X
Relationship Tips For Male: आज के समय में हर किसी के पास गर्लफ्रेंड (Girlfriend) और बॉयफ्रेंड (Boyfriend) जरूर होता है। आज हम आपको बताएंगे कि गर्लफ्रेंड को आपकी कौन सी आदतें नहीं पसंद आती हैं।

Worst Habits of Men: कोई भी रिश्ता, चाहे गर्लफ्रेंड (girlfriend) और बॉयफ्रेंड (boyfriend) का हो या पति-पत्नी का हो, हर रिलेशन (relation) में जरूरी है कि दोनों ओर से रिश्ते को मजबूत बनाया जाए। यदि कभी ऐसा हो कि पहला शख्स पीछे जाए तो दूसरे को जाकर उसे संभाल लेना चाहिए और कभी दूसरा पीछे छूट जाए तो पहले को जाकर उसे संभाल लेना चाहिए। इसी प्रकार से कोई भी रिश्ता आगे तक और लंबे समय तक चलता रहता है। अगर किसी रिलेशन की बात आती है तो महिलाएं अपने पार्टनर में बहुत कुछ नोटिस करती हैं। जैसे- उसका नेचर (nature) कैसा है, सामने वाले की सोच (thinking) कैसी है, दूसरों के साथ कैसा व्यवहार (behaves) करता है वगैरह। रिलेशन की इन बातों पर ध्यान देने से आपका रिश्ता मजबूत होता चला जाता है या फिर कमजोर हो जाता है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि रिलेशन में खटास आने का कारण आपकी कुछ अनॉइंग आदतें भी हो सकती हैं, जिन्हें आपको तुरंत छोड़ देना चाहिए।

इमोशनली कनेक्टेड (emotionally connected)

हर महिला चाहती है कि उसका पार्टनर उसे प्यार करें और खुश रखें। इसके साथ ही उसे इमोशनल सपोर्ट (emotional support) भी करें। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लड़के इसे इग्नोर कर देते हैं, जिस वजह से महिला को काफी दुख होता है। ऐसे में लड़कों को चाहिए कि वो अपने पार्टनर को हमेशा इमोशनली खुश रखने का प्रयास करें। इससे आपका रिश्ता काफी मजबूत होता है।

Also Read: Relationship Tips: पति को खुश करना है आसान, फॉलो करें ये टिप्स

गलत ठहराना (misjudge)

अक्सर ऐसा देखा गया है कि लड़के अपनी पार्टनर को गलत ठहरा देते हैं। उनको ऐसा लगता है कि उनकी फीमेल पार्टनर (female partner) कोई भी फैसला सही से नहीं ले सकती हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आज ही बंद कर दें। वरना इस वजह से आपका रिलेशन खराब हो सकता है।

टॉक्सिक रिलेशनशिप (toxic relationship)

रिलेशनशिप प्यार से चलता है, ना कि टॉक्सिसिटी (toxicity) से। कुछ ऐसे भी रिलेशन होते हैं, जिनमें लड़का बहुत ही स्ट्रिक्ट (strict) और अपनी फिलिंग्स (feelings) को जाहिर करने वाला नहीं होता है। बता दें कि ऐसा करने से आपकी पार्टनर आपसे कनेक्ट नहीं हो पाती हैं और आपका रिश्ता खराब हो जाता है और कभी भी टूट सकता है।

Tags

Next Story