Relationship Tips: शादी के बाद भी लड़कियां अपने पति से छिपाती हैं ये बातें, जानिए वजह

Relationship Tips: शादी के बाद भी लड़कियां अपने पति से छिपाती हैं ये बातें, जानिए वजह
X
शादी (Marriage) एक बहुत ही पवित्र बंधन होता है, इस रिश्ते में बंधते वक्त पति-पत्नी (Husband-wife) दोनों ही सुख हो या दुख हर घड़ी में एक दूसरे का साथ निभाने का वादा (Promise) करते हैं।

शादी (Marriage) एक बहुत ही पवित्र बंधन होता है, इस रिश्ते में बंधते वक्त पति-पत्नी दोनों ही सुख हो या दुख हर घड़ी में एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। इसके साथ ही दोनों के बीच एक वादा यह भी होता है कि कोई भी एक-दूसरे से कुछ भी नहीं छिपाएगा, अपनी हर बात और हर राज को एक दूसरे के साथ जरूर बाटेंगे। इसके बावजूद भी ऐसी बहुत सी बाते हैं जो शादी के बाद लड़कियां अपने पतियों को नहीं बताती हैं या उनसे शेयर करने में हिचकिचाती हैं।

लव अफेयर (Love Affair) के बारे में बताना

लड़कियां अक्सर अपनी शादी से पहले रहे लव अफेयर्स और बॉय फ्रेंड के बारे में अपने पति को नहीं बताती हैं। यह बात छिपाने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि वह अपने पास्ट को अपने फ्यूचर से दूर रखना चाहती हैं या फिर उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी पिछली जिंदगी के बारे में जानकर उनके पार्टनर किस तरह रियेक्ट करेंगे। कहीं उनके बीते हुए कल का असर उनके आने वाले कल पर ना हो जाए। साथ ही महिलाएं अपने पति के सामने अपनी छवि को नहीं बिगाड़ना चाहती हैं, ताकि उनके बारे में उनके पार्टनर कुछ गलत न सोचने लगे।

अपनी सहेली से की जाने वाली बातें

लड़कियां अपने और अपनी सहेलियों के बीच होने वाली बातों को हमेशा राज ही रखना चाहती हैं। अगर आप अपनी पत्नी से उनकी गर्ल्स टॉक (Girls Talk) के बारे में पूछेंगे तो वह आपको किसी ना किसी तरह से टाल ही देंगी। लड़किया किस तरह की बाते करती हैं या किस टॉपिक पर बात करती हैं यह वो अपने पति से जरूर छिपाती हैं। इसके पीछे का कारण है कि ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जो लड़कियां अपने पतियों को बताने में कम्फर्टेबल नहीं होती हैं, लेकिन इस मामले में वो अपनी सहेलियों से आराम से बात कर पाती हैं।

मेकअप संबंधी बातें छिपाना

कुछ लड़कियां अपने पतियों से मेकअप से जुड़ी हुई बातें भी छिपाती हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि उनका पार्टनर कहीं उनका मजाक न उड़ाने लगे। जैसा की आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर देखा होगा कि लड़कियों को किस तरह उनके मेकअप के लिए और बनावटी खूबसूरती के लिए ट्रोल किया जाता है। इसी कारण से लड़किया अपने पतियों को नहीं बताना चाहती कि वो खुदको खूबसूरत दिखने के लिए कितने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं और मेहनत करती हैं।

अपने मायके की बातों को छिपाना

हर लड़की अपने पति के सामने और ससुराल में अपने मायके की छवि को बचाकर रखना चाहती है, यही कारण है कि वह अपने पति को अपने मायके से जुडी हर बात नहीं बताती हैं। जिससे की उनका पति या ससुराल वाले उनके मायके के बारे में कुछ भी गलत ना सोचें और ना ही उनपर उंगली उठाएं।

Tags

Next Story