Guinness World Records: Shocking! 40 साल से महिला बढ़ा रही बाल... 110 फीट की लंबाई के साथ इतना है बालों का वजन

Guinness World Records: Shocking! 40 साल से महिला बढ़ा रही बाल... 110 फीट की लंबाई के साथ इतना है बालों का वजन
X
110 फीट के ड्रेडलॉक बालों के साथ महिला ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) , बालों का वजन और हेयर केयर रूटीन जानकार रह जाएंगे हैरान।

Guinness World Records: परियों की दुनिया और उनसे जुड़ी कहानियां अक्सर इंसानी सोच का एक बहुत ही खूबसूरत सा नतीजा होता है, बच्चों को लगता है कि यह कहानियां सच्ची हैं लेकिन अक्सर ऐसा नहीं होता है। धीरे-धीरे बच्चे बड़े होने लगते हैं और उन्हें समझ आता है कि जिन परियों और बार्बी को वो इतना पसंद करते थे वो सचमें होती ही नहीं है। अब इस सोच को बदलने का वक्त आ गया है, आपने रपंजल और उसके लंबे बालों के बारे में तो बचपन में जरूर सुना होगा। अब पूरी दुनिया को सचमुच की रपंजल मिल गयी है, हाल ही में एक महिला का नाम उसके लंबे बालों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, यह महिला अपने बालों को पिछले 40 सालों से बढ़ा रही है और उसने 40 साल से एक बार भी अपने बाल नहीं कटवाए हैं, यह महिला कौन है? सोच के देखिये 40 सालों में इस महिला के बालों का वजन कितना हो गया होगा? यह अपने बालों की देखभाल कैसे करती हैं?

जानिए कौन हैं आशा मंडल?

असल जिंदगी की इस रपंजल का नाम आशा मंडेला (Asha Mandela) है और वह फ्लोरिडा (Florida) के क्लेरमोंट की रहने वाली हैं, उनकी उम्र 60 साल है। आशा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि "मैं अपने बालों को अपना मुकुट मानती हूं। गिनीज बुक के मुताबिक आशा ने 2009 में भी सबसे लंबे ड्रेडलॉक बालों का रिकॉर्ड बनाया था। रिकॉर्ड के मुताबिक त्रिनिदाद और टोबैगो द्वीप से अमेरिका के न्यूयॉर्क जाने के बाद आशा ने करीब 40 साल पहले अपने बालों को बढ़ाना शुरू किया था। 11 नवंबर 2009 को आशा मंडेला के बालों की लंबाई 5.96 मीटर यानी 19 फीट 6.5 इंच थी और आज उनके बालों की लंबाई 33.5 मीटर यानी 110 फीट हो चुके हैं। आशा के बालों का वजन पूरे 19 किलो है। बालों के कारन उन्हें रोजमर्रा के कामों में परेशानी न हो इसके लिए आशा अपने बालों को कपड़े में बांधकर कमर पर लटकाकर चलती हैं। इससे उनकी गर्दन में खिचांव महसूस नहीं होता है।

आशा मंडल के पति हैं ड्रेडलॉक स्टाइलिस्ट

अगर आप नहीं जानते हैं कि ड्रेडलॉक किसे कहते हैं तो आपने कई साधुओं को देखा होगा जिनके बाल रस्सी की तरह एक विशेष पैटर्न में बंधे होते हैं, उसे ही ड्रेडलॉक कहा जाता है। आशा मंडल बताती हैं कि उन्हें अपने बाल धोने के लिए 6 बोतल शैम्पू कि जरूरत पड़ती है और उनके बालों को सूखने में पूरे 2 दिन लगते हैं। आशा के हस्बैंड पेशे से ड्रेडलॉक स्टाइलिस्ट हैं और अपनी पत्नी के ड्रेडलॉक भी उन्होंने खुद ही बनाये हैं। आशा बताती हैं कि उनके बालों कि केयर का रूटीन पूछा जाये तो वह गईं नहीं सकती की हेयर केयर रूटीन में उनके कितने घंटे बीत जाते हैं।

Tags

Next Story