Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें तिलक की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए

Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, जानें तिलक की थाली में क्या-क्या रखना चाहिए
X
गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज (Bhai Dooj) का त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के लिए खास हो जाता है। आइए जानते हैं कि भाई-बहन को इस दिन किन गलतियों को करने से बचना चाहिए।

Bhai Dooj 2021: गोवर्धन पूजा के अगले दिन भाई दूज (Bhai Dooj) का त्यौहार मनाया जाता है। यह त्यौहार भाई-बहन के बेहद खास होता है। आइए जानते हैं कि भाई-बहन को इस दिन किन गलतियों को करने से बचना चाहिए और तिलक की थाली में किन चीजों को रखना चाहिए।

किन गलतियों को करने से बचना चाहिए

1-भाई-अपनी बहनों को इंतजार न कराएं

इस दिन भाई को अपनी बहन को बिल्कुल भी इंतजार नहीं करना चाहिए। आपकी बहनें इस त्यौहार का साल भर से इंतजार कर रही होती हैं। इसलिए आपको समय से अपनी बहन के पास पहुंच जाना चाहिए।

2- भाई जो गिफ्ट दें आपको खुश होकर रखना चाहिए

इस दिन आपका भाई आपको जो भी गिफ्ट दें आपको खुश होकर उसे स्वीकार कर लेना चाहिए। क्योंकि आपका भाई आपके लिए प्यार से गिफ्ट्स लेकर आया है।

3-पुरानी बातों को लेकर न बैठे

इस दिन भाई-बहनों को पुरानी बातों को लेकर नहीं बैठना चाहिए। इससे लड़ाई झगड़ा हो जाता है। ऐसे में आप दोनों कोई भी ऐसी बात न करें। जिनसे आपका मूड़ खराब हो।

4- भाई का तिलक करते समय काले कपड़े न पहनें

आपको भाई दूज पर काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। खासकर तब जब आप अपने भाई का तिलक कर रही हों।


क्या-क्या होना चाहिए तिलक की थाली में

-आपको तिलक के लिए नई थाली का इस्तेमाल करना चाहिए।

-चांदी का सिक्का

-नारियल

-चावल

-सिंदुर

-फूल

-कलावा

-मिठाई

-केला

-दूब घास

Tags

Next Story