Happy Bhai Dooj 2021: भाई दूज पर अपने भाई-बहन को ऐसे करें विश

Happy Bhai Dooj 2021: भाई दूज का त्यौहार 6 नवंबर को मनाया जाएगा। यह त्यौहार भाई और बहनों के लिए काफी खास होता है। भाई अपनी बहनों से टिका कराते हैं और बदले में उन्हें गिफ्ट्स देते हैं। यहां कुछ भैया दूज के व्हाट्सएप मैसेज दिए गए हैं। जिनसे आप अपनी बहनों को विश कर सकते हैं।
1- भाई दूज के इस शुभ अवसर पर
मेरी बहन की झोली खुशियों से भर जाएं
आपके जीवन में सुख शांति और समृद्धि हमेशा बनी रहे।
2- बहुत प्यारा ही प्यारा है मेरा भाई
हम सबकी आंख का तारा है मेरा भाई
अपनी जिंदगी में हमेशा मुस्कुराता रहे मेरा भाई!!
Happy Bhai Dooj 2021
3- भाईदूज का त्यौहार है आया, भईया तुम जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लगवाओ!!
हैप्पी भाई दूज
4- मेरे दिल की यही कामना है कि आपकी जिंदगी खुशियों से भरी रहें।
कामयाबी हमेशा आपके कदम चूमे
भाई-बहन का यह बंधन सदा ही प्यार और विश्वास से भरा रहे।
5 - बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे हमारा सदियों तक
हैप्पी भाईदूज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS