Chocolate Day 2022: इजहार-ए-इश्क वीक में पार्टनर को प्यार भरे मैसेज से करें चॉकलेट डे विश, 'Dairy Milk का एहसास हो तुम'

फरवरी महीने की शुरुआत वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) से होती है। इजहार-ए-इश्क के इस सप्ताह में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) के रूप में मनाया जाता है। इस दिन लोग चॉकलेट देकर कपल्स अपने प्यार का इजहार करते हैं। कपल्स के लिए इस दिन का बहुत महत्व होता है। चॉकलेट डे प्यार करने वालों के रिश्ते के मिठास को डबल कर देता है जिससे उनमें और भी ज्यादा प्यार उमड़ता है। अगर आप भी इस खास दिन को और भी यादगार बनाना चाहते हैं तो इस चॉकलेट डे अपने लव वन को स्पेशल फील करा सकते है। हम आपको बताएंगे कि कैसे एक छोटे से मेसेज से आप अपने पार्टनर को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं।
इस खास मौके पर अगर आप अपने पार्टनर को चॉकलेट के साथ खास मैसेज भेज सकते हैं।
1
'किट-कैट' का स्वाद हो तुम,
'डेरी-मिल्क' का एहसास हो तुम,
'मिल्क-केक' से भी ज्यादा,
खास हो तुम,
जो भी हो, मेरे लिए तो,
'5-स्टार' हो तुम
2
मेरे दिल की धड़कन हो तुम
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम
रहना हमेशा यूँ ही मेरे साथ क्युकी
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
3
चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए मैंने
चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
4
आज चॉकलेट डे है चॉकलेट तो खिलाओ
मीठी मीठी कोई बात तो सुनाओ
कब से तड़प रहे है हम आपके प्यार में
आज तो हमे अपने गले से लगाओ
5
एक छोटी सी लड़ाई से हम अपना प्यार खत्म कर लेते है!
इससे तो अच्छा है कि चॉकलेट से हम अपनी लड़ाई खत्म कर दें।
हैप्पी चॉकलेट डे!
6
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है,
हम तो उस चॉकलेटी अदा पर मरते है जिस अदा से तू हमे देखती है |
हैप्पी चॉकलेट डे!
7
जरुरत है मुझे कुछ नए,
नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब चॉकलेट की तरह चाहने लगे हैं मुझे |
हैप्पी चॉकलेट डे!
8
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क, फिर वही तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!
9
बार बार पूछने से जवाब बदल थोड़ी जायेगा,
बता तो दिया ज़िन्दगी हो तुम |
हैप्पी चॉकलेट डे!
10
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए
तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
Happy Chocolate Day
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS