Happy Father's Day 2022: स्पेशल स्टाइल में बनाएं इस दिन को यादगार, इन टिप्स के जरिए विश कर पापा को दें सरप्राइज

इस साल भी फादर्स-डे (Happy Father's Day 2022) जल्द ही दस्तक देने को तैयार है। इस दिन आप अपने पापा को सुबह से लेकर रात तक कई तरीकों से स्पेशल फील करा सकते हैं। उनकी अहमियत को याद कर इस फादर्स-डे को स्पेशल बनाने के लिए आप कुछ नया जरूर करना चाहेंगी। आप चाहें, तो अलग-अलग तरीके से अपने पापा को विश (Happy Father's Day 2022 wish) करके भी इस दिन को यादगार बना सकती हैं। जानिए, पापा को विश करने के कुछ अनोखे-प्यारे तरीके। आमतौर पर फादर्स-डे के दिन बच्चे अपने पापा को तरह-तरह के तोहफे देते हैं ताकि यह दिन स्पेशल बन जाए। लेकिन क्या कभी आपने उन्हें विश करने के लिए अनोखे तरीके आजमाए हैं? अगर नहीं, तो इस बार कुछ अनोखे-अनूठे तरीकों को अपनाते हुए पापा को फादर्स-डे विश करें।
ब्लॉग की हेल्प
अगर आप ब्लॉग लिखती हैं, तो इस बार अपने पापा को विश करने के लिए ब्लॉग लिखें। विश करने के लिए सिर्फ हैप्पी फादर्स-डे ना लिखें। इन प्यारे शब्दों के साथ अपनी कोई पुरानी मीठी यादों को ब्लॉग पर साझा करें। ब्लॉग को पोस्ट करने के बाद इसका लिंक अपने पिता को व्हॉट्सएप के जरिए शेयर करें। जैसे ही वे इस लिंक को ओपेन करेंगे, उनके चेहरे पर खुशी खिल उठेगी।
ओपन माइक में कहें
पिछले कुछ समय से ओपन माइक के यूज करने का ट्रेंड बढ़ा है। ओपन माइक में आमतौर पर स्टैंड अप कॉमेडी की जाती है या फिर ऑडिटोरियम में कविताओं का पाठ किया जाता है। फादर्स-डे की पार्टी में आप स्टेज पर खुलकर सबके सामने अपने पापा को फादर्स-डे विश कर सकती हैं। यह तरीका भले थोड़ा असामान्य है, लेकिन इस तरह सबके सामने विश करना पापा को बहुत अच्छा लगेगा। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहती हैं, तो घर में सभी फैमिली मेंबर्स के सामने उन्हें विश करें। विश करने के साथ ही अपने पापा के लिए कुछ खास पंक्तियां सुनाएं, जो यह बयां करती हों कि वे आपके लिए कितने स्पेशल हैं।
कैनवास के जरिए
अगर आपको पेंटिंग का शौक है तो अपने पापा का एक स्केच तैयार कर सकती हैं। इस पर हैप्पी फादर्स-डे भी लिखें। इस कैनवास को फादर्स-डे विश करते हुए अपने पापा को दें। आप चाहें तो पापा के पसंदीदा फूलों के गुलदस्ते की पेंटिंग या उनके फेवरेट पक्षी का चित्र बनाकर भी उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं।
खत लिखें
हालांकि आज के दौर में लेटर यानी खत लिखने का ट्रेंड कम हो गया है, लेकिन इसके जरिए भी आप पापा को फादर्स-डे विश कर सकती हैं। इस खत को चुपके से उनके सिरहाने पर रख दें। इसमें अपने मन की वो तमाम बातें लिखें, जो व्यस्त दिनचर्या की वजह से कभी अपने पापा से कह नहीं पाईं। लास्ट में उसमें हैप्पी फादर्स-डे लिखना ना भूलें। जब खत की मदद से आप अपने पापा को फादर्स-डे विश करेंगी, तो आपके भावुक शब्दों को वे कभी नहीं भूल पाएंगे। यकीनन यह फादर्स-डे उनके लिए खास बन जाएगा।
सरप्राइज करें फेवरेट डिश
अपनी बेटी के हाथ का बनी कोई भी डिश भला किस पापा को पसंद नहीं आएगा। ऐसे में अगर आप फादर्स-डे विश करने के लिए अपने पापा के सामने उनकी फेवरेट डिश पेश करेंगी तो सोचिए, वे कितना खुश होंगे। तो इस बार आप स्पेशल डिश खिलाकर भी अपने पापा को फादर्स-डे विश कर सकती हैं।
निकिता सक्सेना
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS