Happy Father's Day 2022: मेमोरेबल हो जाएगा यह खास दिन, यहां जानिए आसान सेलिब्रेशन आईडिया

Happy Fathers Day 2022: मेमोरेबल हो जाएगा यह खास दिन, यहां जानिए आसान सेलिब्रेशन आईडिया
X
हम सभी फादर्स-डे (Happy Father's Day 2022) को बहुत खास अंदाज में मनाना चाहते हैं। खासकर बेटियां तो इस दिन को यादगार बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड रहती हैं। अगर आप भी ऐसा चाहती हैं तो यहां हम बता रहे हैं कुछ इनोवेटिव आइडियाज।

हम सभी फादर्स-डे (Happy Father's Day 2022) को बहुत खास अंदाज में मनाना चाहते हैं। अपने पिता को यह दिन खास फील करवाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। यह एक दिन तो बनता है जब आपके पापा स्पेशल फील करें। खासकर बेटियां तो इस दिन को यादगार बनाने के लिए बहुत एक्साइटेड रहती हैं। अगर आप भी ऐसा चाहती हैं तो यहां हम बता रहे हैं कुछ इनोवेटिव आइडियाज। यकीन मानिये इन आईडिया के जरिए आपका यह दिन काफी खास बन जाएगा।

केक कटिंग करवाएं: आपके पापा चाहे किसी भी उम्र के हो, फादर्स-डे के मौके पर उनसे केक कटिंग जरूर करवाएं। वैसे भी केक के बिना हर सेलिब्रेशन अधूरा-सा लगता है। आप उनके लिए स्पेशल केक ऑर्डर कर सकती हैं। इन दिनों फोटो केक, पिनाटा केक, विंटेज केक जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं। आप अपने बजट और पिता के च्वाइस के अकॉर्डिंग केक ऑर्डर कर सकती हैं।

रूम डेकोरेट करें : फादर्स-डे के लिए आप अपने पापा के रूम को डेकोरेट भी कर सकती हैं। लेकिन इसके बारे में पापा को पहले से पता नहीं होना चाहिए। उनके रूम को तब डेकोरेट करें, जब वे घर से बाहर हों। रूम पापा की पसंद को ध्यान में रखकर डेकोरेट करें। जब वह अचानक अपने कमरे को खूबसूरती से सजा देखेंगे, तो वे सरप्राइज्ड रह जाएंगे और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

स्पेशल डे रीक्रिएट करें : फादर्स-डे को मेमोरेबल बनाने के लिए अपने पापा की यंग एज के किसी स्पेशल दिन जैसे उनकी अचीवमेंट्स, कॉलेज की फेयरवेल-डे को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने पापा के कुछ स्कूल फ्रेंड्स या कॉलेज फ्रेंड्स को अपने घर पर इंवाइट करें। आप सबके लिए स्नैक्स-डिनर का अरेंजमेंट करें। उनकी पुरानी यादों से जुड़ी तस्वीरों के एलबम को भी रूम में रख दें। जब आपके पापा अपने दोस्तों से मिलेंगे और पुराने एलबम को देखेंगे, तो उनकी खुशी कई गुना बढ़ जाएगी।

अगर आप यहां बताए गए तरीकों से फादर्स-डे सेलिब्रेट करेंगी, तो इसे आपके पापा न सिर्फ एंज्वॉय करेंगे बल्कि यह दिन उनके लिए हमेशा यादगार बना रहेगा। साथ ही इस सेलिब्रेशन में उन्हें अपने प्रति आपके प्यार की झलक भी देखने को मिलेगी।

Tags

Next Story