Fathers Day पर गिफ्ट करें हेल्थ से जुड़ी ये चीजें, मुस्कान के साथ फिटनेस का रखें ध्यान

Fathers Day पर गिफ्ट करें हेल्थ से जुड़ी ये चीजें, मुस्कान के साथ फिटनेस का रखें ध्यान
X
Fathers Day 2023: यहां देखिये फादर्स डे (Fathers Day) के अवसर पर पिता को देने के लिए बेहतरीन गिफ्ट्स कौन से हैं। इस साल आप उन्हें हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कुछ बहुत ही जरूरी गिफ्ट (Fathers Day Gift Ideas) दे सकते हैं।

Fathers Day 2023 Health Special Gifts Ideas: पिता (Father) हम सभी की जिंदगी का बहुत ही अहम और अभिन्न हिस्सा होते हैं। ऐसे में पिता के सख्त वाले प्यार और केयर के लिए उनका शुक्रिया करना हमारा कर्तव्य होता है। अब क्योंकि पापा को अपने दिल की बात बताना उतना भी आसान नहीं होता है, इसलिए दुनियाभर में पिता के त्याग और समर्पण को याद करने के लिए 18 जून को फादर्स डे मनाया जाता है। फादर्स डे (Fathers Day 2023) हर पिता और बच्चे के लिए बहुत खास दिन होता है। अपने बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाते हुए हम सभी के पिता खुद का ध्यान रखना ही भूल जाते हैं। ऐसे में हम बच्चों की जिम्मेदारी होती है कि हम अपने सुपर हीरो की सेहत का बहुत अच्छे से ध्यान रखें। अगर आप भी अपने पिता की सेहत को ध्यान में रखते हुए कोई बेहतरीन तोहफा देना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको बेहतरीन हेल्थ से जुड़े गिफ्ट आइडियाज (Fathers Day Gift Ideas) बताएंगे

1. मसाज वाली चप्पल करें गिफ्ट (Massage Slippers)

पिता अक्सर काम के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं, वह दिन भर बस भागदौड़ ही करते रहते हैं। ऐसे में हमें अपने पिता के आराम का ध्यान रखना चाहिए। इसी कड़ी में आप अपने पिता को फादर्स डे पर एक्यूप्रेशर वाली मसाज चप्पल टफ्फे में दे सकते हैं। मसाज चप्पल पहनने से शरीर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

2. मसाज पिलो करें गिफ्ट (Massage Pillow)

काम से वापस आने के बाद अक्सर पापा के कमर, पीठ और गर्दन में दर्द रहता है, इस समस्या से निपटने के लिए आप उन्हें फादर्स डे पर मसाज पिलो गिफ्ट कर सकते हैं। मसाज पिलो का इस्तेमाल बहुत ही आसान होता है। दरअसल, मसाज पिलो पीठ, कमर और गर्दन के दर्द में एक हीट थेरेपी का काम करती है। यह दर्द से निपटने के लिए अच्छा ऑप्शन है।

3. हेल्थ इंश्योरेंस है बेहतरीन गिफ्ट (Health Insurance)

लगातार बढ़ रही उम्र में पिता को हेल्थ इंश्योरेंस का तोहफा देना सबसे बेस्ट गिफ्ट होगा। यह सेहत और महंगाई दोनों के लिहाज से काफी अच्छा गिफ्ट है। आप अपने पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस चुनते वक्त अस्पताल में भर्ती होने का खर्च, दवाएं, इलाज आदि की पूरी जानकारी अच्छे से ले लें।

4. बैक रेस्ट करें गिफ्ट (Back Rest)

अगर आपके पिता अपना ज्यादातर समय ऑफिस में काम करते हुए बिताते हैं, तो आप उन्हें बैक रेस्ट गिफ्ट कर सकते हैं। बैक रेस्ट को किसी भी कुर्सी पर आसानी से फिट किया जा सकता है।

Also Read: Fathers Day: फादर्स डे पर पिता को इस तरह कराएं खास महसूस, देखें लिस्ट

Tags

Next Story