Teacher's Day 2021 : इस टीचर्स डे पर अपने शिक्षक को ऐसे करें Wish, ये रहे WhatsApp Messages

Teacher's Day 2021 : 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher's Day) मनाया जाएगा। यह दिन हम सभी की कई यादें ताजा कर देता है। हमें अपने स्कूल और कॉलेज के दिन याद आते हैं। वहीं जो बच्चे स्कूल और कॉलेज में पढ़ रहे हैं, वह अपने फेवरेट टीचर्स को गिफ्ट देते हैं और अपने टीचर का रोल अदा करते हैं। क्लास में बच्चों को पढ़ाते हैं और वो एक्टिविटी करते हैं, जो एक टीचर करता है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) की जयंति पर टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन शिक्षकों को समर्पित होता है। यहां कुछ फेसबुक, व्हाट्सएप मैसेज दिए गए हैं, जिन्हें आपने टीचर्स को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं।
1- हमारे पैरेंट्स ने हमें जीवन दिया और यह आप ही थे जिन्होंने हमें इसे जीना सिखाया। आपने हमारे चरित्र में ईमानदारी, अखंडता और जुनून का परिचय दिया। अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं!
2- प्रत्येक छात्र की क्षमता में विश्वास करने के लिए मैम, बहुत-बहुत धन्यवाद। आप बहुत अच्छा पढ़ाते हैं। बच्चों को पढ़ाने को लेकर आपका समर्पण ही हम जैसे बच्चों में हौसलों की उड़ान भरता है। Happy Teachers Day 2021!!!
3- अगर हर देश में आपके जैसा शिक्षक होगा तो मुझे यकीन है कि एक दशक के अंदर ही एक राष्ट्र महाशक्ति बन सकता है। मेरे सबसे प्रेरक शिक्षक को शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!''
4- सबसे अच्छे शिक्षक वह नहीं होता है जो फट से उत्तर बता देते है, बल्कि वो होते हैं जो बच्चों को जिज्ञासु बनाते हैं और वह अपने आप से ही किसी सवाल का जवाब खोजने की कोशिश करता है। आप ही वो टीचर है, जो बच्चों को प्रेरित करते हैं। हैप्पी टीचर्स डे 2021!
5-मुझे आज भी आपके लैक्चर याद आते हैं, आपके जैसा टीचर लाइफ में मुझे कभी नहीं मिला। मुझे आशा है कि आप स्वस्थ होंगे। हैप्पी टीचर्स डे 2021!!!
6- मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे शिक्षक के रूप में आप मिलें। कॉलेज छोड़ने के बाद भी आप अभी तक मुझे समझाते हैं, मेरी हेल्प करते हैं। हैप्पी टीचर्स डे 2021 !!!
7- आप जिस तरह से पढ़ाते हैं..
आप जो बच्चों को ज्ञान देते हैं
आप जो ख्याल रखते हैं.
आप जिस प्यार की बरसात करते हो..
ये सब आपकाे दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षक बनाता है
टीचर्ड डे की शुभकामनाएं!!'
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS