Hariyali Teej 2021 : तीज पर ऐसे करें अपने चेहरे का मेकअप, हर कोई पूछेगा क्या है खूबसूरती का राज

Makeup Tips For Hariyali Teej 2021 : हरियाली तीज 11 अगस्त को सेलिब्रेट की जाएगी। कुछ महिलाएं इस बात को लेकर थोड़ी कन्फ्यूजन (Confusion) में है कि इस बार वह अपने मेकअप कैसे करें और उनका तीज स्पेशन हेयर स्टाइल कैसा हो। आज यहां हम आपको मेकअप के कुछ ऐसे सिंपल टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं और ये बेहद कम बजट में होगा।
क्लींजर और टोनर (Cleanser and Toner) : अगर आप तीज के मौके पर अपने चेहरे को निखारना चाहते हैं तो पहले कच्चे दूध से अपने चेहरे पर क्लिक करें, फिर टोनर लगाएं।
सीरम (Serum) : टोनर लगाने के बाद अपने चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल करें, कभी-कभी ऐसा होता है कि आंखों के नीचे सूजन आ जाती है और इससे छुटकारा पाने के लिए आप क्रीम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
मॉइस्चराइजर (Moisturizer) : अब नंबर आता है मॉइश्चराइजर का। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नमी भी बनी रहती है और सस्पेंस भी दूर होता है, साथ ही आपके चेहरे पर मौजूद सन क्रीम भी, जो आपके चेहरे को प्रदूषण और तेज धूप से बचा सकती है।
प्राइमर (Primer) : आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने के बाद अपने चेहरे पर प्राइमर लगा सकती हैं, हालांकि प्राइमर लगाते समय यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि यह टोन से मेल खाता हो। हमेशा लंबे समय तक चलने वाले प्राइमर का इस्तेमाल करें, ताकि आपका मेकअप खराब न हो।
कंसीयज और फेस पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करने के बाद आप अपने चेहरे के रंग का कंसीयज और फेस पाउडर जरूर लगाएं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।
हाइलाइटर (Highlighter) : अपने मेकअप को और खूबसूरत बनाने के लिए हाइलाइटर (Highlighter) का इस्तेमाल करें, आप इसे फाउंडेशन में भी जोड़ सकते हैं और चाहें तो अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। अगर आप नो-मेकअप ग्लो चाहती हैं, तो आप इसे मॉइश्चराइजर के साथ भी मिला सकती हैं। चिक बोन के हाई पॉइंट, नाक और माथे पर हाइलाइटर लगाएं।
आई मेकअप (Eye Makeup) : अब आपके चेहरे का पूरा बेस तैयार हो गया है, तो आंखों का मेकअप करें, आईशैडो, आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें, लास्ट में पेंसिल से आप आइब्रो को शेप दे सकती हैं।
लिप शेड (Lip Shade) : चेहरे और आंखों के बाद अब बारी आती है लिप्स की, पहले लिप लाइनर लगाएं और फिर अपनी ड्रेस के साथ लिप शेड का इस्तेमाल करें। अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे, तो सबसे पहले अपने होठों पर कंसीयज लगाएं।
सेटिंग स्प्रे (Setting Spray) : जब आपका मेकअप पूरी तरह से पूरा हो जाए तो सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें, जिससे आपके चेहरे पर एक नई चमक आएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS