Hartalika Teej 2022: आंखों की सुंदरता के लिए करती हैं नकली आईलैशेज का इस्तेमाल तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान

Hartalika Teej 2022: आंखों की सुंदरता के लिए करती हैं नकली आईलैशेज का इस्तेमाल तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान
X
पलकों की कमी के चलते अगर आप भी करती हैं आर्टिफिशियल आईलैशेज (Artificial Eye Lashes) का इस्तेमाल तो इन बातों का जरूर रखें ख्याल।

Hartalika Teej 2022: कई महिलाएं अपनी पलकों पर नकली आईलैशेज लगाना पसंद करती हैं, इसका एक कारण यह भी हो सकता है कि उनकी पलकें घनी नहीं होती हैं। जिससे मेकअप करने के बाद भी आंखें बहुत सुंदर नजर नहीं आती हैं। इस समस्या से बचने के लिए उन्हें आर्टिफिशियल आईलैशेज का इस्तेमाल करना पड़ता हैं। आप चाहें तो आज तीज के मौके पर अपने मेकअप लुक को कंप्लीट करने के लिए इन्हें बाजार से खरीदकर यूज कर सकती हैं। लेकिन आर्टिफिशियल आईलैशेज (Artificial Eyelashes Tricks) खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, आज की इस खबर में मेकअप आर्टिस्ट प्रीति गोसाईं ने आईलैशेज से संबंधित कुछ अहम बातों के बारे में बताया है। आइये देखते हैं क्या हैं वो बातें?

ब्रांडेड कंपनी के प्रोडक्ट चुनें : आर्टिफिशियल आईलैशेज खरीदते समय आपको इनकी क्वालिटी का सबसे पहले ध्यान रखना चाहिए। ब्रांडेड कंपनी की आईलैशेज आपकी स्किन और ओरिजिनल लैशेज को किसी तरह का नुकसान नहीं होने देती हैं। साथ ही इनको अप्लाई करना भी आसान होता है।

ना लें हैवी आईलैशेज: अगर आपको आर्टिफिशियल आईलैशेज लगाने में दिक्कत होती है तो बेहतर होगा कि आप अपने लिए हैवी लैशेज ना खरीदें। हैवी आईलैशेज लगाने से आंखों पर भारीपन फील होता है। अपने लिए लाइट वेट लैशेज ही चुनें। उसे आप आसानी से लगा भी पाएंगी।

शेप का रखें ध्यान: अपनी आंखों की शेप के अनुसार ही परफेक्ट आईलैशेज का चुनाव करें। वैसे डैमी और क्रिस्पी आई लैशेज अच्छे होते हैं। इनको आप अपनी ओरिजिनल आईलैशेज पर आसानी से लगा सकती हैं। आप चाहें तो सिंगल लैशेज भी ले सकती हैं। हालांकि इनको फिट करने में टाइम थोड़ा ज्यादा लगेगा लेकिन इनकी मदद से आप अपनी लैशेज के बीच के गैप्स को आसानी से भर सकती हैं। इससे आपकी आईलैशेज नेचुरली घनी और खूबसूरत नजर आएंगी।

लैश बैंड हो ट्रांसपेरेंट: आईलैशेज खरीदते समय इस बात का भी ख्याल रखें कि लैश बैंड ट्रांसपेरेंट हो। आईलैशेज ग्लू आप ट्रांसपेरेंट की जगह ब्लैक कलर का चुनें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। उससे स्किन और लैश के बीच का गैप कम हो जाता है। इससे लुक खूबसूरत नजर आता है और आपने आई लैशैज यूज की हैं, दूसरों को उसका पता ही नहीं चलता है।

-सहेली डेस्क

Tags

Next Story