Hartalika Teej 2022: पूजा में पहनना चाहती हैं कुछ ट्रेडिशनल के साथ ट्रेंडिंग तो जरूर ट्राई करें ये स्टाइलिश साड़ियां

Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज जैसे त्यौहार पर महिलाएं अधिकतर ट्रेडिशनल ड्रेसअप के तौर पर साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। इनमें भी सीक्वेंस साड़ियां इन दिनों बहुत डिमांड में हैं। इन्हें कैरी करना भी आसान होता है। इनकी खासियतों और इनकी वैरायटी ऑप्शंस के बारे में आप भी जानिए। महिलाओं की ड्रेसेस में सीक्वेंस वर्क का क्रेज आजकल नए फैशन का ट्रेंड बन गया है। खासतौर पर सीक्वेंस (Latest Trending Sequence Sarees) वर्क की साड़ियां महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं, ये साड़ियां बहुत लाइट वेटेड होती हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं, सीक्वेंस साड़ियों के कुछ फैब्रिक, पैटर्न, कलर्स, वैरायटी और इसे पेयर करने के तरीके के बारे में।
हर ऑकेजन पर फिट
आप इसे ट्रेडिशनल फेस्टिवल्स के अलावा भी किसी भी ऑकेजन में कैरी कर सकती हैं। जैसे फैमिली फंक्शंस में, छोटे मोटे गेट-टू-गेदर में इन्हें पहन सकती हैं, ये साड़ियां। मैरिज पार्टी फंक्शंस में भी ये साड़ियां खूब फबेंगी आप पर।
फैब्रिक
सीक्वेंस साड़ियां बेसिकली सीपी वर्क की हुई साड़ियां होती हैं। इनमें यह वर्क बहुत ही बारीकी से किया जाता है, जो चमकदार और अट्रैक्टिव लगती हैं। सीक्वेंस साड़ियों का फैब्रिक बहुत सॉफ्ट होता है। इन साड़ियों में अंदर की तरफ लाइट नेट या बहुत ही पतले फैब्रिक का यूज किया जाता है। इस वजह से इनको वेयर करने के बाद ये चुभती नहीं हैं और हल्की होने की वजह से इसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।
डिजाइन
सीक्वेंस साड़ियों में आपको बहुत से कलर, डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे। ये साड़ियां दिखने में जितनी खूबसूरत लगती हैं, पहनने में भी उतनी ही लाइट और कंफर्टेबल होती हैं। आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें पैटर्न और डिजाइन सेलेक्ट कर सकती हैं। हालांकि इनमें लाइट कलर्स वाली साड़ियां ज्यादा अच्छी लगती हैं।
ऐसे करें पेयर
इन साड़ीज को ईजीली वेयर कर सकती हैं। इसके साथ अगर आप लाइटवेट ज्वेलरी पहनें तो आपका लुक और भी ज्यादा आकर्षक हो जाएगा। इसके साथ ही लाइट स्टोन वर्क बैंगल्स ट्राई कर सकती हैं। ये साड़ियां बहुत ही शाइनी होती हैं, इसलिए आप इसके साथ लाइट मेकअप करें और लो हील्स या फ्लैट फुटवियर ही कैरी करें।
ड्रेसअप
सुमन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS