Hartalika Teej 2022: पूजा में बनना चाहती हैं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन तो ऑउटफिट के साथ बालों पर भी दें ध्यान, ट्राई करें ये Easy Hairstyle

Hartalika Teej 2022: त्योहारों पर कौन सबसे खूबसूरत और अलग नहीं दिखना चाहता और जब मौका हरतालिका तीज का हो तो आप जरूर चाहेंगी कि परफेक्ट मेकअप और ड्रेसअप के साथ ही आपका हेयरस्टाइल भी कुछ डिफरेंट और एलिगेंट सा हो। इसीलिए हम आपको यहां बता रहे हैं कुछ ईजी मेकिंग, अट्रैक्टिव हेयरस्टाइल्स के बारे में। ब्यूटीशियन प्रीति गोसाईं के मुताबिक हरतालिका तीज का त्योहार विवाहित महिलाओं के लिए बहुत स्पेशल होता है। इस खास अवसर पर वे सबसे अलग और सुंदर दिखना चाहती हैं। ऐसे में अगर आपने अपनी ड्रेस और मेकअप को डिसाइड कर लिया है तो बालों की स्टाइल पर भी जरूर ध्यान दें। कुछ अट्रैक्टिव हेयरस्टाइल्स आपको सबसे अट्रैक्टिव (Hartalika Teej Special Hairstyle) दिखा सकता है। तो आइये जानते हैं आज आप कौन से हेयर स्टाइल को ट्राई कर सकते हैं।
हाई बन (High bun)
साड़ी या लहंगे के साथ आप हाई बन बनाएंगी तो यह न केवल आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा बल्कि आप पूरा दिन बहुत कंफर्टेबल भी रहेंगी। साथ ही इस उमस भरे मौसम में होने वाली अनचाही चिपचिपाहट से भी हाई बन आपको राहत देगा। यह दिखने में भी बहुत ही खूबसूरत लगता है।
मैसी साइड बन (Messy side bun)
अगर आपने तीज पर पार्टी प्लान की है तो आप पार्टी लुक के लिए मैसी साइड बन बना सकती हैं। इसके साथ आप आगे की तरफ पफ बना सकती हैं या हेयर को अलग-अलग अंदाज में रोल करके साइड में लूज-मैसी बन बना सकती हैं। सलवार-सूट और साड़ी पर यह बन ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
सदाबहार जूड़ा स्टाइल (evergreen bun style)
आपके बाल लंबे हैं तो आप अपने बालों से एक सुंदर-सा जूड़ा बना सकती हैं। अगर आप इस मौके पर साड़ी पहन रही हैं तो जूड़ा आपको और भी खूबसूरत लुक देगा। डिफरेंट लुक पाने के लिए आप इसे फूल या गजरे से सजा सकती हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं लेकिन आपको जूड़ा ही बनाना है तो आप आर्टिफिशियल बन लेकर उसे सेट कर सकती हैं और अपने बालों को नया यूनीक लुक दे सकती हैं।
ब्रेडेड बन हेयरस्टाइल (braided bun hairstyle)
आपको एक परफेक्ट लुक देने में ब्रेडेड बन भी मदद करेगा, इसके लिए अपने बालों को साइड से बांटें और फिर ऊपर की ओर से थोड़े से बाल लें। इन बालों की छोटी चोटी बनाएं, इसके बाद बाकी के बचे बालों का जूड़ा बनाएं।
ओपन हेयर विद पफ (open hair with puff)
आपके बाल छोटे हैं तो आप उन्हें खुला भी छोड़ सकती हैं और सामने से बालों में पफ बना सकती हैं। आप चाहे तो साइड पफ भी बना सकती हैं।
पफ-कर्ल स्टाइल (puff curl style)
अगर आप तीज के मौके पर लहंगा पहन रही हैं तो आप उसके हिसाब से अपने बालों को अलग स्टाइल दे सकती हैं। इसके लिए आप अपने बालों में सामने से छोटा-सा पफ बनाएं और बालों को नीचे से कर्ल कर लें।
सुमन कुमारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS