अगर सर्दी जुखाम से बचना चाहते हैं तो इन आसान आयुर्वेदिक टिप्स को करें फॉलो

अगर सर्दी जुखाम से बचना चाहते हैं तो इन आसान आयुर्वेदिक टिप्स को करें फॉलो
X
Health: सर्दियों में सर्दी-खांसी होना आम बात है। ज्यादातर मामलों में, सामान्य सर्दी के कारण लोगों के बीमार होने की संभावना नहीं होती है, लेकिन सच्चाई यह है कि नाक बहना, आंखों से पानी आना और नाक बंद होने के कारण सांस लेने में कठिनाई होती है। जिसके कारण हमें अपने डेली के कामों को करने में बहुत मुश्किल हो जाती है।

Health: सर्दियों में सर्दी-खांसी (Cough and Cold) होना आम बात है। ज्यादातर मामलों में, सामान्य सर्दी (Common Cold) के कारण लोगों के बीमार होने की संभावना नहीं होती है, लेकिन सच्चाई यह है कि नाक बहना, आंखों से पानी आना और नाक बंद होने के कारण सांस लेने में कठिनाई होती है। जिसके कारण हमें अपने डेली के कामों को करने में बहुत मुश्किल हो जाती है। अब जब की कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का टाइम है ऐसे में यह कोविड संक्रमण (Covid Infection) का डर पैदा कर सकता है जो हमारी मेंटल हेल्थ (Mental Health) पर भारी पड़ सकता है। आयुर्वेद (Ayurved) में ऐसे कुछ आसान नुस्खें हैं, जिन्हें फॉलो करके सर्दी खांसी से बचा जा सकता है। अपनी इस स्टोरी में हम आपको कुछ आसान आयुर्वेदिक टिप्स (Ayurvedic Tips to cure cough and cold) दे रहें हैं, जिनसे आप सर्दी खांसी से दूर रह सकते हैं।

  • सर्दियों में कफ बढ़ाने वाले कारणों से जैसे कोल्ड ड्रिंक, दही, फलों, आइसक्रीम, मीठा भोजन, तले हुए भोजन और भारी भोजन से थोड़ा परहेज करें।
  • दिन में न सोएं। आयुर्वेद के अनुसार यह सख्त वर्जित है।
  • देर तक जागते न रहें। स्वस्थ नींद के लाभों को प्राप्त करने के लिए आपको जल्दी सोना चाहिए। हेल्दी स्लीप से इंफेक्शन से लड़ने में भी असरदार होती है।
  • ठंडे पानी से न नहाए और न ही ठंडा पानी पिएं।
  • भस्त्रिका, अनुलोम विलोम और भ्रामरी प्राणायाम दिन में दो बार सुबह और रात दोनों समय करें।
  • अगर तमाम सावधानियों के बावजूद आपको सर्दी-जुकाम हो जाता है, तो यह काढ़ा आपकी मदद करेगा। 7-8 तुलसी के पत्ते, अदरक का एक छोटा टुकड़ा, लहसुन की कुछ लौंग, 1 चम्मच अजवायन, 1 चम्मच मेथी के बीज, हल्दी (सूखी या ताजी) और 4-5 काली मिर्च उबालें। 1 लीटर पानी में आधा होने तक इसे पकाए और सुबह सबसे पहले पिएं।
  • पाचन क्रिया को बढ़ावा देने के लिए गर्म पानी पिएं। इसमें शहद मिला लें। शहद आपके गले को शांत करने में मदद करता है।
  • अदरक, हल्दी, नींबू की चाय पिएं। उबले हुए पानी में कुछ अजवाइन, नीलगिरी का तेल या हल्दी डालकर भाप लें।
  • गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पिएं।
  • गले में खराश होने पर मुलेठी के काढ़े से गरारे करें या हल्दी और सेंधा नमक के साथ गुनगुने पानी से गरारे करें।

Tags

Next Story