Health Tips : कोरोना वैक्सीन लगवाने के 20 दिन बाद दिखें ये 11 लक्षण तो हो जाएं सावधान

Health Tips : कोविड के केस कई राज्यों को छोड़कर घटते हुए नजर आ रहे हैं, हालांकि अभी तक कोरोना का खतरा टला नहीं है, यह कब किस वेरिएंट (Variant) में सामने आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस महामारी से लड़ने के लिए कोविड वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) लगाई जा रही है, जिसके कई साइडइफेक्ट्स (Side Effects) भी देखने को मिल रहे हैं। हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट के माध्यम से वैक्सीनेशन कराने वाले लोगों को अलर्ट किया है कि अगर वैक्सीन लगवाने के 20 दिन बाद उन्हें अपनी बॉडी में 11 तरह के लक्षण दिखाई देते हैं तो वो तुरंत डॉक्टर से जांच कराएं किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें ।
क्या है वैक्सीन लगवाने के आम साइड इफेक्ट्स
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराना चाहिए, क्योंकि वैक्सीन लगवाने के बाद कोविड से मृत्यू होने का खतरा कम हो जाता है। वैक्सीन का शॉट लेने के बाद बुखार, बदन दर्द, शॉट लगने वाली जगह पर सूजन और दर्द, थकावट जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जो दो से तीन दिन में ठीक हो जाते हैं।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की मानें तो 20 दिन बाद दिखें ये लक्षण तो हो जाएं सावधान
1-सांस लेने में तकलीफ (सांस लेने में कठिनाई)
2-छाती में दर्द
3-हाथ/पैर में दर्द या दबाने पर दर्द होने या हाथ/ पैर में सूजन
4-उल्टी होना या लगातार पेट में दर्द होना
5-दौरा पड़ना (उल्टी के साथ या उल्टी के बिना)
6-इंजेक्शन लगने वाली जगह से दूर स्किन पर ब्लड के छोटे या बड़े निशान
7-वैक्सीन लगवाने वाले की बॉडी में कोई अन्य लक्षण जो व्यक्ति या परिवार के लिए चिंता का विषय हो
8- धुंधला दिखाई देना या आंखों में दर्द होना
9-बिना किसी वजह से उल्टी होना
10-बॉडी के किसी भी पार्ट में कमजोरी आना
11 -तेज या लगातार सिर दर्द रहना
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 18, 2021
📍किसी भी कोविड–19 वैक्सीन को लगवाने के 20 दिनों के भीतर होने वाले लक्षणों पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है।
✅सांस की तकलीफ
✅छाती में दर्द
✅उल्टी होना या लगातार पेट दर्द होना
✅धुंधला दिखाई देना
✅तेज़ या लगातार सिरदर्द#Unite2FightCorona#StaySafe pic.twitter.com/0dVbYk1upp
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS