Fatty Liver Disease : इन दो लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकती है फैटी लिवर की बीमारी

Fatty Liver Disease : इन दो लक्षणों को भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकती है फैटी लिवर की बीमारी
X
वैसे तो हमारे शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन लिवर (Liver) शरीर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन दिनों फैटी लीवर (Fatty Liver) को बीमारी देखने को ज्यादा मिल रही है।

Fatty Liver symptoms : वैसे तो हमारे शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन लिवर (Liver) शरीर में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन दिनों फैटी लीवर (Fatty Liver) को बीमारी देखने को ज्यादा मिल रही है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फैटी लीवर की समस्या तब होती है, जब जब लीवर (Liver) में अतिरिक्त चर्बी (Extra Fat) जमा हो जाता है। अगर समय पर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गंभीर समस्या का रूप ले लेती है। ऐसे में इसके लक्षण दिखने पर आप डॉक्टर की सलाह ले सकते है।

फैटी लीवर के लक्षण

-पेट में दर्द होना

-पेट के ऊपरी और दाहिना हिस्सा भरा-भरा सा लगना

-मतली

-भूख न लगना

-वजन कम होना

-त्वचा का पीला होना

-पेट में सूजन आना

-पैरों में सूजन आना

-ज्यादा थकान

-ज्यादा कमजोरी महसूस होना

क्या बताते है हेल्थ एक्सपर्ट्स

हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैसे तो फैटी लिवर के कई लक्षण होते हैं, जिन्हें मरीज पहचान नहीं पाते हैं, लेकिन अगर उन्हें कोई सूजन महसूस होती है, तो शरीर में तुरंत दिख जाती है। फैटी लीवर में पैरों और पेट के दाहिने हिस्से में सूजन आ सकती है, ये फैटी लिवर के बड़े संकेत हो सकते है।

क्या होते है कारण

- हेल्दी फूड्स न लेना

-शराब का सेवन करना

-टाइप 2 डायबिटीज की वजह से

-मेटाबॉलिज्म सिंड्रोम

-वजन बढ़ने की वजह से

परहेज

-नियमित रूप से एक्सरसाइज करें

- अपनी डाइट में हेल्दी फूड्स एड करें

-शराब का सेवन न करें

-डायबिटीज पर कंट्रोल करें।

Tags

Next Story