Health Tips : सुबह चेहरे पर और रात में पैरों में आती है सूजन तो भूलकर भी न करें नजअंदाज, हो सकती है ये परेशानी

Kidney : किडनी (Kidney) हमारी शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। यह हमारे शरीर में नमक और पानी की मात्रा को संतुलित करती है। यह हमारी हड्डियों (Bones) को मजबूती देने के साथ शरीर में रक्त निर्माण की प्रक्रिया को तेज करती है। ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने के अलावा हड्डियों को मजबूत करती है। यह हमारे रक्त को साफ करके शरीर से विषैले पदार्थों को पेशाब के जरिए बाहर करती है। इसलिए किडनी का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है।
नेफ्रोटिक सिंड्रोम (Nephrotic Syndrome)
किडनी में सूक्ष्म छिद्र होते हैं, जिनमें से खराब तत्व शरीर के बाहर निकल जाते हैं और अच्छे तत्व शरीर में रहते हैं। नेफ्रोटिक सिंड्रोम (Nephrotic syndrome) में किडनी के ये छिद्र बड़े हो जाते हैं, जिससे उनमें से खराब तत्वों के साथ आवश्यक तत्व भी बाहर निकल जाते हैं। यदि सुबह चेहरे पर सूजन हो या शाम को काम से आने के बाद पैरों पर सूजन हो तो समझिए यह किडनी की बीमारी के आरंभिक लक्षण हैं।
इलाज: इसकी जांच के लिए किडनी बायोप्सी से पता लगाते हैं कि किस किस्म का नेफ्रोटिक सिंड्रोम है। उसके अनुसार इलाज किया जाता है। सही तरह से इलाज करने पर यह बीमारी ठीक हो जाती है। अगर सूजन पर ध्यान ना दिया जाए या इसका इलाज ना किया जाए तो धीरे-धीरे किडनी फेलियर (Kidney failure) भी हो सकता है।
सावधानी: जब सूजन आने लगे तो जल्द ही किडनी विशेषज्ञ से संपर्क करें। खाने में नमक कम करें और लिक्विड डाइट एक से डेढ़ लीटर मात्रा में लें। पथरी की बीमारी में ज्यादा पानी पीना सही है, लेकिन अन्य बीमारियों के लिए ज्यादा पानी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। इसका सही इलाज करने पर 90 प्रतिशत लोग ठीक हो जाते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS