Women Health Care: इन 4 समस्याओं को लेकर कभी शर्म न करें महिलाएं, जितनी जल्दी हो सके Gynaecologist से मिलें

Women Health Care: इन 4 समस्याओं को लेकर कभी शर्म न करें महिलाएं, जितनी जल्दी हो सके Gynaecologist से मिलें
X
महिलाओं (Women) को उनकी जिंदगी में कई बार हार्मोनल परिवर्तनों (Hormonal Changes) का सामना करना पड़ता है। इसमें से कुछ को तो सामान्य माना जाता है, बल्कि कुछ आगे चलकर बड़े नुकसान पहुंचा सकते है।

Women Health Care: महिलाओं (Women) को उनकी जिंदगी में कई बार हार्मोनल परिवर्तनों (Hormonal Changes) का सामना करना पड़ता है। इसमें से कुछ को तो सामान्य माना जाता है, बल्कि कुछ आगे चलकर बड़े नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में महिलाओं को इन समस्याओं को लेकर गायनेकोलॉजिस्ट (Gynaecologists) से खुलकर बात करनी चाहिए, ताकि बीमारी जल्दी पकड़ में आ जाएं और जल्द से जल्द इलाज कराया जा सकें।

1- पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द होना

पीरियड्स में दर्द होना आम बात है, लेकिन जो महिलाएं ज्यादा दर्द महसूस करती हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी होती है। पीरियड्स में ज्यादा दर्द होने की वजह से महिलाएं काम नहीं कर पाती है और यह उनकी लाइफ स्टाइल को भी प्रभावित करता है।

2-सेक्स के बाद ब्लीडिंग होना

अगर आपको सेक्स के बाद ब्लीडिंग होती है तो यह आपके लिए किसी बड़े खतरे का संकेत होता है। हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो अगर आपको ऐसा होता है तो यह सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्शन (Sexually Transmitted Infections) का संकेत हो सकता है। जिसे इंफेक्शन, सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) और पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज भी कहा जा सकता है। आपको तुरंत किसी गायनेकोलॉजिस्ट से मिलकर बात करनी चाहिए। ताकि कैंसर के खतरे का टाला जा सके।

3- यूरिन लिकेज होना (Urine Leakage)

महिलाओं को यह बताने में शर्मिंदगी महसूस होते है, लेकिन उन्हें इस पर खुल कर बात करनी चाहिए। आमतौर पर ऐसा खांसते या छींकते या व्यायाम करते समय हो सकता है या कई बार ऐसा भी होता है जब आप यूरीन आ रहा होता है औस समय पर टॉयलेट न मिलने की वजह से रास्ते में ही पेशाब निकल जाता है। कभी-कभी यह पीछे के मार्ग से पानी के मल या गैस के अनैच्छिक रिसाव से जुड़ा हो सकता है, लेकिन आपको फिर भी समय से डॉक्टर से मिल लेना चाहिए।

4.ब्रेस्ट (Breast) में गांठ या सूजन होना

अगर आपकी ब्रेस्ट में गांठ या सूजन है और निप्पल से कुछ स्त्राव निकल रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हर महिला को हर महीने सेल्फ ब्रेस्ट टेस्ट जरूर कराना चाहिए।

Tags

Next Story