Caring For Curly Hair Tips: घुंघराले बालों की चमक बनाने में मददगार हैं ये 5 ऑयल, जानें इन्हें कैसे लगाएं

Caring For Curly Hair Tips: घुंघराले बालों की चमक बनाने में मददगार हैं ये 5 ऑयल, जानें इन्हें कैसे लगाएं
X
Caring For Curly Hair Tips: लड़की की खूबसूरती पर घुंघराले बाल होने से चार चांद लग जाते हैं, लेकिन परेशानी तब आती है, जब घुंघराले बाल झड़ने लगते हैं या फिर चमक खोने लगते हैं। ऐसे बालों की देखभाल करना भी थोड़ा मुश्किल होता है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन से तेल हैं, जिनके लगाने से आपके बाल झड़ना बंद होने के साथ ही खूबसूरत, सॉफ्ट और चमकदार हो जाएंगे।

Caring For Curly Hair Tips: लड़की की खूबसूरती पर घुंघराले बाल चार चांद लगा देते है। घुंघराले बाल देखने में सुंदर होते हैं, लेकिन उन्हें संभालकर रखना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे खूबसूरत बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाए रखना अधिक आवश्यक है। आज की बदलती जीवनशैली में हम पौष्टिक चीजों का सेवन नहीं कर पाते हैं, जिसका असर हमारे बालों पर भी पड़ता है। आज हम कुछ ऐसे ऑयल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घुंघराले बालों को भी सामान्य बालों की तरह उचित पोषण देंगे। इन ऑयल्स के इस्तेमाल से बेजान और फ्रिजी घुंघराले बालों की चमक लौट आएगी। यही नहीं, बाल झड़ने की समस्या से भी निजात मिलने लगेगी। तो आइये जानते हैं कि घुंघराले बालों के लिए कौन से तेल का इस्तेमाल करना चाहिए।

कोकोनट ऑयल (नारियल तेल)

कोकोनट ऑयल से घुंघराले बालों को नमी मिलती है, हम सीधे इसे बालों पर लगा सकते हैं। फिर अपने सिर को 1 से 2 घंटे बाद धो लें। इस तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन E और फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, जो कि कर्ली बालों को सॉफ्ट और खूबसूरत बनाते हैं। साथ ही, बालों की नमी बनाए रखने में भी काफी मददगार हैं और घुंघराले बालों को हाइड्रेट करता है। इस ऑयल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल जैसे अनेक गुण पाए जाते हैं, जो सिर यानी स्कैल्प संक्रमण होने से बचाते हैं। कोकोनट ऑयल बालों को फ्रीजी करने में भी मदद करता है।

अर्गन ऑयल

अर्गन ऑयल को 'लिक्विड गोल्ड' के रूप में भी जाना जाता है। यह बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाता है। इसको लगाने के लिए आपको तेल को थोड़ा सा हाथ पर लेना होगा और बालों में लगाकर अच्छे से मसाज करनी होगी। अर्गन ऑयल में विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बालों को नरम और चमकदार बनाते हैं। ये तेल बालों में नमी बनाए रखने में भी काफी मददगार है और घुंघराले बालों को हाइड्रेट रखता है। यह तेल कंडीशनर की तरह काम करता है और बालों को फ्रिज करता है। साथ ही बालों को नैचुरल ऑयल को लेवल में बनाएं रखता है, जिससे बाल स्वस्थ रहते है। साथ ही, इस तेल को लगाने से बालों के झड़ने को रोकने में मदद मिलती है।

जोजोबा ऑयल

जोजोबा तेल स्किन से मिलता-जुलता दिखाई देता है और बालों को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलती है। जोजोबा तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो बालों को हाइड्रेट बनाए रखते हैं। साथ ही, बालों के PH बैलेंस को भी बनाए रखने में कारगार है। यह तेल बालों को सॉफ्ट, सिल्की और चमकदार बनाते है।

कैस्टर ऑयल (अरंडी का तेल)

कैस्टर ऑयल को आम बोलचाल में अरंडी का तेल भी कहते हैं। यह बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है और स्कैल्प को सॉफ्ट बनाता है। इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल जैसे गुण पाएं जाते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।

आलिव ऑयल (जैतून का तेल)

आलिव ऑयल को हम अपने घरों में जैतून का तेल का तेल भी कहते हैं। यह बालों को कंडीशनिंग प्रदान करता है और उन्हें खूबसूरत व चमकदार बनाता है। इस तेल में भी विटामिन E और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे गुण पाए जाते है, जो बालों को खूबसूरत व चमकदार बनाते हैं। बालों को झड़ने से भी रोकता है।

ये भी पढ़े:- Diabetes Diet: डायबिटीज के मरीज भूलकर भी न खाएं ये सब्जियां

Tags

Next Story