चीन में ब्यूबोनिक प्लेग को लेकर जारी किया अलर्ट, इसके चलते पहले मर चुके हैं लाखों लोग

कोरोना का आतंक अभी रुका नहीं कि एक और बुरी खबर सामने आ गई। चीन में एक और जानलेवा बीमारी फैलने की खबर आ रही है। यह बीमारी है ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague)। बताया जा रहा है कि उत्तरी चीन के एक अस्पताल में ब्यूबोनिक प्लेग (Bubonic Plague) का मामला सामने आया है। जिसके बाद से चीन में अलर्ट जारी कर दिया गया है। चीन के आंतरिक मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र, बयन्नुर में प्लेग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए तीसरे स्तर की चेतावनी जारी की गई है।
इस बीमारी को ब्लैक डेथ या काली मौत भी कहते हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी इस बीमारी के चलते लाखों लोग दम तोड़ चुके हैं। यह बीमारी दुनिया में तीन बार हमला कर चुकी है। पहली बार इस बीमारी ने 5 करोड़ लोगों को मारा, दूसरी बार पुरे यूरो की एक तिमाही आबादी और तीसरी बार 80 लोगों की जान ली। एक बार फिर से यह बीमारी चीन में पनप रही है। इस बीमारी को ब्लैक डेथ (Black Death) या काली मौत भी कहते हैं।
2020 के अंत तक के लिए चेतावनी जारी की
खबरों की मानें तो बयन्नुर के एक हॉस्पिटल में शनिवार को ब्यूबोनिक का मामला सामने आया है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने 2020 के अंत तक के लिए चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
Also Read: पीरियड्स के दिनों में होने वाले पेट दर्द से छुटकारा पाने के लिए पिएं अदरक का पानी, वजन भी होगा कम
यह बीमारी सबसे पहले जंगली चूहों को होती है
आपको बता दें कि यह बीमारी जंगली चूहों में पाए जाने वाले बैक्टीरिया से होती है। यह बीमारी सबसे पहले जंगली चूहों को होती है। चूहों के मरने के बाद इस प्लेग का बैक्टीरिया पिस्सुओं के जरिए इंसानों की बॉडी में प्रवेश करता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS